नोएडा विधायक पंकज सिंह ने प्रदर्शन कर रहे किसानों का किया समर्थन, IDC लखनऊ पर बरसे

नोएडा विधायक पंकज सिंह ने प्रदर्शन कर रहे किसानों का किया समर्थन, IDC लखनऊ पर बरसे

नोएडा विधायक पंकज सिंह ने प्रदर्शन कर रहे किसानों का किया समर्थन, IDC लखनऊ पर बरसे

नोएडा। भारतीय जनता पार्टी से नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन किया और राजधानी लखनऊ में बैठे अफसरशाही पर जमकर बरसे.

ब्यूरोक्रेसी पर बरसे नोएडा विधायक

नोएडा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और केंद्रीय रक्षा मंत्री के बेटे पंकज सिंह के आवास का किसान संगठनों ने घेराव करने पहुंचे थे. इस दौरान बैरिकेडिंग लगाकर रोक रही पुलिस और किसानों के बीच जमकर हाथापाई हुई. इस बीच पुलिस और किसानों के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बीच नोएडा विधायक ने किसानों का समर्थन करते हुए अपनी ही सरकार के ब्यूरोक्रेसी पर जमकर हमला किया.

पंकज सिंह ने लखनऊ IDC को घेरा

बता दें कि किसान भारतीय किसान परिषद के बैनर तले जबरदस्त प्रदर्शन किया और नोएडा विधायक पंकज सिंह के घर का घेराव करने की कोशिश की. किसानों की तकलीफ को लेकर पंकज सिंह ने कहा कि, ‘ भाजपा के जनप्रतिनिधि प्रत्येक दिन किसानों के धरना-प्रद्रर्शन को झेल रहे हैं और IDC (इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कमिश्नर) राजधानी लखनऊ में बैठकर तमाशा को देख रहे हैं. उनसे कहिए कि ऐसा नहीं करें और किसानों की समस्याओं का समाधान करें. ‘

मुझे ही किसानों का लीडर मानिए- पंकज सिंह

गौरतलब है कि नोएडा के किसान अपनी कई मांगों को लेकर करीब दो महीने से नोएडा अथॉरिटी के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन आला अफसर इसको लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं. किसानों की मांग पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. इसी से गुस्से में आए किसानों ने आज सेक्टर-26 स्थित बीजेपी विधायक पंकज सिंह के आवास का घेराव करना चाहा, लेकिन पुलिस से हुए झड़प के बाद उन्होंने वहीं पर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया. इस बीच जानकारी मिलने पर पंकज सिंह किसानों के बीच पहुंचे. पंकज सिंह ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि, ‘ प्रदर्शन कर रहे किसानों का 15 सूत्रिय मांग काफी महत्वपूर्ण है. मैं ही किसानों की मांग को उठा रहा हूं ऐसे में हमें ही आप लीडर मानिए. किसानों के शिकायतों के समाधान की तुरंत कार्रवाई करिए.’

Exit mobile version