Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
खिचड़ी मेले की तैयारियों का जायजा लेने अचानक गोरखपुर पहुंचे CM Yogi, अधूरे दिखे कार्यों को तेजी के साथ पूरा करने का दिए निर्देश

Gorakhpur: खिचड़ी मेले की तैयारियों का जायजा लेने अचानक गोरखपुर पहुंचे CM Yogi, अधूरे दिखे कार्यों को तेजी के साथ पूरा करने का दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार रात 9 बजे दो दिवासीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। सीएम योगी ने मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेला की तैयारी का अधिकारियों और मंदिर प्रबंधन से जुड़़े लोगों के साथ जायजा लिया। वहीं इस दौरान उन्होंने अधूरे दिखे कार्यों को तेजी के साथ पूरा करने का निर्देश दिया।

CM Yogi की खिचड़ी मेला की तैयारी को लेकर पैनी नजर

वहीं खिचड़ी मेले को लेकर की जाने वाली तैयारियों की हर बिंदु पर सीएम को जानकारी है। इसलिए कमियों पर उनकी पैनी नजर बनी हुई है। उन्होंने मुख्य गेट से लेकर मंदिर परिसर, गैलरी और पोखरा क्षेत्र का भी भ्रमण किया है। आपको बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में अनादि काल से गुरु गोरखनाथ बाबा को मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी चढ़ाई जाती है। गोरखपुर में गोरखनाथ बाबा और गोरखनाथ मंदिर के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा हैं। वहीं दूरदराज से हजारों की संख्या में लोग प्रति दिन दर्शन करने के लिए आते हैं, लेकिन प्रतिवर्ष जनवरी माह में पड़ने वाले मकर संक्रांति पर्व के दिन इस मंदिर का महात्व और बढ़ जाता हैं। गुरु गोरक्षानाथ बाबा के प्रिय भोजन खिचड़ी को महाप्रसाद के रुप में चढ़ाया जाता है।

बाबा को खिचड़ी चढ़ाने के बाद उनकी मन्नतें होती है पूरी

वहीं ऐसी मान्यता है कि गुरु गोरक्षानाथ बाबा को खिचड़ी प्रिय ती और वह इसे प्रतिदिन स्वंय बनाया करते थें। चावल और उड़द की दाल से तैयार होने वाली इस विशेष खिचड़ी को चढ़ाने और बाबा को भोग लगाने के लिए लाखों की संख्या में देश-विदेश से लोग यहां पहुंचते हैं। कहा जाता है कि वहां के लोगो की ऐसी मान्यता है कि आज के दिन बाबा को खिचड़ी चढ़ाने के बाद उनकी मन्नतें पूरी होती हैं। यह परंपरा वर्षों से जारी है। इस वर्ष तो यहां लगने वाले मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और डीजीपी डीएस चौहान भी करीब एक सप्ताह पहले पहुंचे थे। डीजि फायर सर्विस भी आकर दौरा कर चुके हैं। अब मुख्यमंत्री ने खुद पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया है, जिससे इस मेले की गंभीरता को समझा जा सकता है.

Exit mobile version