Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
QATAR में अब प्यार करना पड़ेगा भारी, संबंध बनाए तो मिलेगी ये सजा

QATAR में अब प्यार करना पड़ेगा भारी, संबंध बनाए तो मिलेगी ये सजा

QATAR: इस साल का फुटबॉल वर्ल्ड कप नवम्बर में खेला जाने वाला है. जिसकी मेजबानी कतर द्वारा किया जाऍगा. काफी देशों मे इसके चलते बंदिशें भी लगाई जा रही है. आपको बता दे कि फुटबॉल फैंस बड़े मस्तीखोर माने जाते है. जिसके चलते कतर ने फुटबॉल फैंस को पहले से ही चेतावनी दे दिया है कि अगर विश्व कप में कोई सेक्स करते पकड़ा गया तो उसे सात साल तक सलाखो के पीछे रहना पड़ेगा. इस घोषणा के साथ फीफा अधिकारियों ने कतर फीफा वर्ल्ड कप तकनीकी रुप से सेक्स पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि किसी भी अविवाहित प्रशंसक और खिलाड़ियों को कतर में सेक्स करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

कतर ने यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि देश शादी से पहले सेक्स का कड़ा विरोध करता है और समलैंगिकता का भी समर्थन नही करता है. इसके अलावा वह शरिया कानून का सख्ती से पालन करता है. इसके अलावा भी कतर सरकार ने कई कड़े नियम जारी किए है. जिसका पालन फैंस को वर्ड कप के  मैच के दौरान करना होगा. नए प्रतिबंध के तहत यात्रा करने वाले फैंस को यह पता होना चाहिए कि सार्वजनिक रुप से नशे में होना एक अपराध है और अगर वे कतर में कोकीन की तस्करी करते हुए पकड़े जाते है, तो उन्हें मौत की सजा का सामना करना पड़ा है.

पहले से ही अलग-अलग सरनेम वाले फैंस को होटल का कमरा तक नहीं मिल रहा। मैच के बाद शराब और पार्टी वर्ल्ड कप की संस्कृति है। कतर में फीफा 2022 विश्व कप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नासिर अल-खतर ने कहा, हमारे लिए हर एक फैन की सिक्योरिटी बेहद अहम है। खुले में तो पति-पत्नी भी किसी तरह के प्यार का इजहार नहीं कर सकते क्योंकि यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है। कतर एक रूढ़िवादी देश है और अगर आप यहां आ रहे हैं तो नियमों का पालन करना ही होगा।

कतर फुटबॉल संघ के महासचिव मंसूर अल अंसारी ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान इंद्रधनुषी झंडों पर भी प्रतिबंध लगाने का विचार किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा,’आप एलजीबीटी के बारे में अपना विचार प्रदर्शित करना चाहते हैं, तो इसे ऐसे समाज में प्रदर्शित करें जहां यह स्वीकार हो। कतर में इसकी कोई जगह नहीं.

Exit mobile version