Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
गुड्डे से शादी कर महिला ने बच्चे को दिया जन्म !

गुड्डे से शादी कर महिला ने बच्चे को दिया जन्म!

Viral News : कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर से बनती हैं लेकिन एक महिला ने जो जोड़ी बनाई है, उसके बारे में दुनियाभर में चर्चा हो रही है। वैसे लोगों की अपनी अपनी पसंद और मर्जी है, लेकिन कई बार लोगों के शौक ऐसे होते हैं कि वो खबरों में आ जाती है। ऐसी ही एक महिला है मेरिवोन रोचा मोरेस, जिन्होंने पहले एक कपड़े के बने गुड्डे से शादी की और अब वो दावा कर रही है कि वो गुड्डे के बच्चे की मां बन गई है। उन्होंने अपने बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। लोग इस तस्वीर को देखकर हैरान है।

गुड्डे से हुआ प्यार

37 साल से की मोरिवोन रोचा मोरेस ने कपड़े बने गुड्डे से शादी की। शादी का पूरा फंक्शन किया गया, रिंग सेरेमनी, वेडिंग फंक्शन , रिस्पेशन जैसे तमाम फंक्शन हुए और पूरे परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में मेरिवोन ने सात फेरे लिए हैं। दरसल मरिवोन अक्सर अपनी मां से शिकायत करती थी कि वो बहुत अकेली है। बेटी का अकेलापन दूर करने के लिए उनकी मां ने कपड़े, रूई और धागे की मदद से हैंडमेड गुड्डा तैयार कर दिया। मेरिवोन उस गुड्डे के साथ इतना घुलमिल गई कि उसी के शादी करने का फैसला किया।

गुड्डे के साथ हनीमून पर भी गईं

मां ने जिस गुड्डे को उसका अकेलापन दूर करने के लिए तैयार किया, मेरिवोन उसके साथ इतनी घुल गई कि वो उसके साथ ही शादी की जिद कर बैठी। गुड्डे का नाम मॉर्सेलो रखा । मेरिवोन ने जब ये बात कही तो हर कोई परेशान हो गया, लेकिन बेटी की जिद के आगे ,बको झुकना पड़ा और गुड्डे के साथ उसकी शादी कर दी गई। हैरानी की बात है कि वो गुड्डे के साथ हनीमून पर भी गईं।

हनीमून के बाद हुई प्रेग्नेंट

जिसके बाद बेटी का नया ड्राम शुरू हो गया। अब उसी गुड्डे के साथ मेरिवोन ने बच्चा पैदा करने की जिद की। उनकी मां ने गुड्डा बनाया था और अब परिवार बढ़ाने के लिए एक बार पिर से छोटा गुड्डा तैयार किया, जिसे मेरिवोन ने अपना बच्चा मान लिया है।

प्रेग्नेंट हुई लेबर पेन का दर्द भी सहा

मेरिवोन ने गुड्डे पति के साथ प्रेग्नेंट होने का दावा किया। 21 मई को उसने एक रैगडॉल को जन्म दिया। इतना ही नहीं मेरिवोन ने दावा किया कि उन्होंने 35 मिनट तक लेबर पेन भी सहा और फिर उसका बच्चा उसकी गोद में आया। मेरिवोन का ड्राम जारी है और वो अपरने गुड्डे पति और कपड़े के बने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर खूब फोटो शेयर करती हैं। वो इस बात को बिल्कुल पसंद नहीं करती कि कोई भी उनके बेटे या पति को नकली समझे। लोग भले ही इसे मेरिवोन का पागलपन करते हो, लेकिन वो कहती है कि उसे मॉर्सेलो से असली प्यार है, ठीक वैसे ही जैसे एक पत्नी को अपने पति के साथ होता है।

Exit mobile version