दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का दूसरा दिन सोमवार को शुरू हुआ, लेकिन राहुल के बयान पर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गई। दरअसल दोनों सदनों में राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर बीजेपी ने माफी की मांग की। जिसपर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार अडाणी मुद्दे पर टालमटोल कर रही है। सदन में हमारी बात नहीं सुनी जाती, लेकिन हम भी विक्रम बेताल की तरह पीछा नहीं छोड़ेंगे। विपक्षी अडानी मुद्दे पर वेल में आ गए और JPC की मांग पर हंगामा करने लगे। हंगामे को देखते हुए दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।
राहुल ने विदेश में किया भारत के लोकतंत्र का अपमान
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी लंदन दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा था कि भारत की संसद में माइक बंद कर दिए जाते हैं, हमें बोलने नहीं दिया जाता। विपक्ष सदन में अपनी आवाज नहीं उठा सकता। यहां तक कि विपक्ष का कोई भी नेता किसी यूनिवर्सिटी में भी नहीं बोल सकता। राहुल ने कहा कि भारत में लोकतंत्र पर सीधा प्रहार हो रहा है। विदेशी धरती पर उनके इस बयान के बाद सरकार लगातार राहुल पर हमलावार है और माफी की मांग कर रही है।
उल्टा पड़ा कांग्रेस का दांव
जानकारी के लिए बता दें कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक हुई। बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों ने अडानी मामलो को लेकर सरकार को संसद में घेरने की रणनीति पर चर्चा की, लेकिन जैसे ही संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो नजारा उल्टा नजर आया। दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने लंदन में लोकतंत्र को लेकर राहुल गांधी के बयान का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
पहले दिन भी हंगामे की भेट चढ़ा सत्र
जिसके चलते सोमवार को संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन भी सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे दोबारा शुरू हुई तो भी हंगामा जारी रहा। दरअसल सत्र के पहले दिन भी ब्रिटेन में राहुल गांधी के बयान पर संसद में जमकर हंगामा हुआ। एनडीए सरकार के कई मंत्रियों ने राहुल पर भारत की न्यायपालिका, सेना और संसद को विदेशी धरती पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए माफी मांगने की बात कही। वहीं कांग्रेस ने राहुल गांधी पर हमले का जोरदार विरोध किया। राज्यसभा में राहुल गांधी का नाम लिए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भड़क उठे। इस हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।