इटावा। ऑपरेशन मुस्कान लापता बच्चों का पता लगाने और उनका पुनर्वास करने के लिए चलाई गई गृह मंत्रालय की एक परियोजना है। जो अब खूब फल फूल रही है। यह एक महीने तक चलने वाला अभियान है। जिसमें राज्य पुलिस लापता बच्चों की पहचान करने और उन्हें बचाने के साख ही उन्हें अपने परिवारों के साथ फिर से जोड़ते हैं। बता दें कि सितंबर 2014 में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस विभाग ने इस ऑपरेशन को शुरू किया था। इस ऑपरेशन के दौरान एक महीने में 227 बच्चों को बचाया गया।
इसी ऑपरेशन के तहत तीन दिन से लापता सगे भाई बहन सहित तीन मासूम को पुलिस ने बरामद कर लिया है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत सभी मासूमों को लवेदी इलाके के आसई के बीहड़ों से बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों मासूम 20 दिसंबर को थाना चकरनगर क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा से लापता हो गए थे। पुलिस जांच के दौरान पता लगा कि किसी ने तीनों बच्चों को ऑटो में सवार होकर कस्बा लखना की ओर जाते देखा गया था।
तब से तीनों लापता हैं। वहीं बच्चों की तलाश के लिए एसएसपी जय प्रकाश सिंह के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी चकरनगर के नेतृत्व में गठित थाना भरेह, थाना सहसों और थाना चकरनगर पुलिस की गठित टीमों द्वारा निरंतर अथक प्रयास करते हुए आज तीनों बच्चों को थाना लवेदी क्षेत्र के ग्राम आसई से सकुशल बरामद किया गया है।