लखनऊ: 18 अप्रैल शनिवार की रात माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी जाते है। अब इस मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले हत्यारे कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित हैं। वह महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की विचारधारा को माना करते हैं। अगर ऐसे हत्यारों को रोका नहीं गया तो यह और लोगों की हत्या करेंगे।
तेलंगाना में एक कार्यक्रमको संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा -सरकार ने हत्यारों के खिलाफ यूएपीए का केस क्यों दर्ज नहीं किया है? आखिर तीनों आरोपियों के पास 8 लाख रुपए के हथियार कैसे मिले ? ये हत्यारे कट्टरपंथी विचारधारा के है और गोडसे के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। अगर इन्हें रोका नहीं गया तो यह और भी लोगों की हत्या करेंगे।
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार