Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कहा गया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को विदेशी फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है. मालूम हो कि हाल ही में इमरान खान का एक कथित ऑडियो लीक हुआ था जो उनके प्रधानमंत्री रहते रिकॉर्ड किया गया था. पाकिस्तान के मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस ऑडियो में कथित तौर पर पीटीआई प्रमुख को संसद में खरीद-फरोख्त के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है. ऑडियो रिकॉर्डिंग में इमरान खान को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आपको एक गलतफहमी है कि अब नंबर गेम पूरा हो गया है.
पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने केस के जुड़े अधिकारियों को इमरान खान के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि शहबाज शीफ सरकार ने पीटीआई चीफ को गिरफ्तार करने या उन्हें नजरबंद करने के विक्लपों पर विचार करना शुरु कर दिया है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान संघीय जांच एजेंसी ने सीनेटर सैफुल्ला नियाजी, तारिक शफी और हामिद जमाद को गिरफ्तार कर चुकी है।
विदेशी फंडिंग मामले की एफआईआर में इव लोगों के अलावा और भी लोग शामिल थे। इससे पहले दिन में राणा सनाउल्लाह ने पार्टी की प्रतिबंधित फंडिंग से संबंधित एक मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सीनेटर सैफुल्ला नियाजी और नेता हामिद जमान को हिरासत में लेने की पुष्टि की। इस्लामाबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए पाक मंत्री ने कहा कि पीटीआई के सीनेटर सैफुल्लाह नियाजी और हामिद जमान, जो इंसाफ ट्रस्ट के ट्र्टी हैं उनको ‘सुरक्षात्मक हिरासत’ में ले लिया गया है। नजरबंदी की वजह बताते हुए राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पीटीआई नेता पार्टी के प्रतिबंधित फंडिंग मामले में संघीय जांच प्राधिकरण (एफआईए) के समक्ष पेश नहीं हो रहे थे। इतना ही नहीं मंत्री ने आगे बताया कि अगर जरूरी हुआ तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे और उन्हें गिरफ्तार करेंगे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान इलेक्शन कमिशन (ECP) बेंच ने अपने सुरक्षित फैसले में कहा कि पीटीआई के खिलाफ प्रतिबंधित फंडिंग साबित हो गई है। ईसीपी ने अपने सर्वसम्मत फैसले में फैसला सुनाया कि पार्टी को बिजनेस टाइकून आरिफ नकवी और 34 विदेशी नागरिकों से धन प्राप्त हुआ। मालूम हो कि हाल ही में इमरान खान का एक कथित ऑडियो लीक हुआ है, जिसमें उनके पीएम रहते रिकॉर्ड किया गया था। इस ऑडियो में उनको कथित तैर पर खरीद- फरोख्त के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है।