गुरुग्राम। गुरुग्राम के उद्योग विहार में सोमवार सुबह गिराई जा रही पुरानी इमारत का एक हिस्सा भरभरा कर ढह गया। इसके मलबे में कम से कम तीन श्रमिक दब गए। फायर बिग्रेड समेत अन्य राहत एवं बचाव दल ने मलबे से श्रमिकों को निकालने का काम शुरू किया है।
पुलिस और फायर ब्रिगेड के अलावा भोंडसी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र स्थित राज्य आपदा बचाव प्रबंधन की टीम ने मलबा साफ कर एक श्रमिक को बाहर निकाल लिया है। अभी दो श्रमिक मलबे में फंसे हैं। उनको निकालने की कोशिश की जा रही है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ललित कुमार के मुताबिक मलबे में दबे सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। यहां कितने श्रमिक काम कर रहे थे, उनका भी पता लगाया जा रहा है।