PM Modi In Kargil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के कारगिल (Kargil) पहुंचे हैं. सेना के जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं. इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने जोर देकर कहा है कि उनका परिवार सेना का जवान है, उन्हें उनके साथ दिवाली मनाना पसंद है.
दिवाली के अवसर पर सेना के जवानों को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मेरा सौभाग्य है मुझे वर्षों से दिवाली आपके बीच बॉर्डर पर आकर आपके साथ मनाने अवसर मिल रहा है. मेरे लिए तो वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप ही सब हैं. मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है.
कारगिल में जवानों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है जहां कारगिल ने विजय ध्वज न फहराया हो। दिवाली का अर्थ है कि आतंक के अंत के साथ उत्सव. यही कारगिल ने भी किया था. कारगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला था.
जवानों को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, देश में जीत की ऐसी दिवाली मनी कि लोग आज भी उसे याद करते हैं, एक राष्ट्र तब अमर होता है जब उसकी संतानों को, उसके वीर बेटों और बेटियों को अपने सामर्थ्य पर परम विश्वास होता है.
सीमा पर जवानों के बीच पीएम मोदी ने कहा, आपके वजह से देशवासी देश में चैन से रहते हैं, ये भारतवासियों के लिए खुशी की बात है, मेरे लिए तो वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप ही सब हैं. मेरी दीपावली का प्रकास आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पद प्रशस्त करता है.
पिछले 8 सालों से जवानों के साथ मनाते आ रहे दिवाली
प्रधानमंत्री बनने के बाद से वह लगातार आठ साल से सैनिकों के बीच दीपावली मनाते आ रहे हैं. इस साल वह सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए जम्मू-कश्मीर में कारगिल के द्रास सेक्टर पहुंचे हैं. उन्होंने पिछले साल भी पाकिस्तान की सीमा पर नौशेरा सेक्टर के अग्रिम क्षेत्र में जवानों के साथ दीपावली मनाई थी. पीएम मोदी की सत्ता संभालने के बाद 2014 से हर साल दीपावली का त्योहार सैनिकों के साथ मनाने के लिए देश के किसी न किसी बॉर्डर पर जाते हैं.
इसे भी पढें – PM Modi In Kargil: जवानों के साथ Diwali मनाने कारगिल पहुंचे PM Modi, पीएम 2014 से सरहद पर जांबाजों के साथ मनाते रहे ये त्योहार