Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
बजट सत्र में पहनकर पहुंचे पीएम मोदी ऐसी सदरी कि हो रही चर्चा, जानिए सदरी की खासियत

बजट सत्र में पहनकर पहुंचे पीएम मोदी ऐसी सदरी कि हो रही चर्चा, जानिए सदरी की खासियत

कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पगड़ी कि चर्चा तो कभी मोदी के भाषण की चर्चा हर जगह छाई रहती है, लेकिन इस बार मोदी जी की सदरी की चर्चा देश के कोने- कोने तक फैली हुई है। बता दें कि मोदी का सदरी का शौक वैसे तो जग जाहिर है। उनकी सदरी का क्रेज ऐसा है कि देश भर में बिकने वाली सदरी आज के दौर में मोदी मॉडल सदरी” या “मोदी कट जैकेट” के तौर पर पहचानी जाने लगी है। वहीं मोदी कट जैकेट आज के युवाओं की पहली पसंद है। मगर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में जब आए तो एक ऐसी सदरी पहनी कि उसकी चर्चा सदन से लेकर पूरे विश्व में होने लगी। क्या आपको पता है कि पीएम मोदी की इस सदरी की खासियत क्या है, जिसकी चर्चा हर कहीं हो रही है?

मोदी की सदरी की खासियत

दरअसल बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल करके बनायी गयी सामग्री से निर्मित सदरी पहनकर बुधवार को संसद पहुंचे। वह जब सुबह सदन में हल्के नीले रंग की सदरी पहने नजर आए। अधिकारियों ने बताया कि मोदी की सदरी प्लास्टिक की बोतलों का पुर्नर्चक्रण करके बनी सामग्री से तैयार की गई है।
वहीं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेश्न ने सोमवार को बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह के दौरान प्रधानमंत्री को यह जैकेट भेंंट की थी। उन्होंने इस कार्यक3म में इंडियन ऑयल की अनबॉटल्ड पहल के तहत विभिन्न पोशाक लॉन्च की।

बता दें कि अधिकारियों ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने के प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुरुप इंडियन ऑयल ने खथुदरा ग्राहक परिचारकों के वास्ते और उपभोक्ताओं तक एलपीजी (रसोई गैस सिलेंडर) पहुंचाने वाले कर्मियों के लिए ऐसी पोशाक निर्धारित की है, जो ‘‘रिसाइकिल्ड पॉलिएस्टर’’ (आरपीईटी) और कपास से बनाये गये हैं। आज इस सदरी को पहनकर सदन पहुंचे प्रधानमंत्री ने देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर को प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण का बड़ा संदेश दिया है।

Exit mobile version