राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव हैं। जिसको लेकर राजनीति अभी से गरमा गई है। एक तरफ जहां पीएम मोदी 10 मई को राजस्थान का दौरान करेंगे। इस दौरान वह 5,500 करोड़ रुपए से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। साथ ही आबू रोड में ब्रह्मा कुमारियों के शांतिवन परिसर का भी दौरा करेंगे। जहां सुपर स्पेशियलिटी चैरिटेबल ग्लोबल अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे।
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान कांग्रेस में बगावत के सुर फिर से उठने लगे हैं। सचिन पायलट ने खुलकर सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल कांग्रेस आलाकमान के मना करने के बाद भी सचिन पायलट ने सीएम गहलोत के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हालांकि राजस्थान में सत्ता और नेतृत्व को लेकर पिछले चार सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सीधी लड़ाई चल रही है। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब पायलट ने गहलोत पर आलाकमान के मना करने के बाद भी खिलाफत की है। पायलट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने का बात कहते हुए अजमेर से लेकर जयपुर तक जनसंघर्ष पदयात्रा की घोषणा की है।