BRICS Summit: ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए पीएम मोदी, विकास मुद्दों पर करेंगे चर्चा

ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए पीएम मोदी, विकास मुद्दों पर करेंगे चर्चा

ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए पीएम मोदी, विकास मुद्दों पर करेंगे चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो चुके हैं. इस बार 15वां ब्रिक्स सम्मेलने 22 से 24 अगस्त तक चलेगा. इस महत्वपूर्ण वैश्विक संगठन में भाग लेने से पहले उन्होंने भरोसा जताया है कि सदस्य देशों के साथ मिलकर भविष्य के विकास पर महत्वपूर्ण चर्चा की जाएगी.

कुल 5 देशों का समूह है BRICS

बता दें कि ब्रिक्स कुल 5 देशों को समूह है. जिसमें ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन और साउथ अफ्रीका शामिल हैं. 2019 के बाद ऐसा पहला शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें ब्रिक्स नेताओं का आमना सामना होगा. साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. इसके लिए 22 से 24 अगस्त तक वो साउथ अफ्रीका के दौरे पर होंगे.

ब्रिक्स सम्मेलन का ये दो एजेंडा

इस बार के ब्रिक्स सम्मेलन का दो एजेंडा है. पहला एजेंडा यह है कि ब्रिक्स देशों का विस्तार और दूसरा एजेंडा यह है कि ब्रिक्स देशों का अपनी करेंसी में व्यापार करना. वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामसोफा ने बताया है कि वो ब्रिक्स सदस्य देशों की संख्या बढ़ाने का समर्थन करते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि दुनियाभर से कुल 23 देशों ने इस संगठन में शामिल होने के लिए आवेदन दिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ये ट्वीट

गौरतलब है कि ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के लिए रवाना होने से ठीक पहले पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हो रहा हूं. यहां पर मैं ब्रिक्स प्लस डायलॉग के कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा. ये खास शिखर सम्मेलन ग्लोबल साउथ के विकास और अन्य क्षेत्रों के लिए चिंता के विषयों पर चर्चा को मंच प्रदान करेगा.

Exit mobile version