Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Mann Ki Baat में बोले पीएम, 'शहद की मिठास किसानों का जीवन बदल रही'

Mann Ki Baat में बोले पीएम, 2 से 15 अगस्त तक अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लगाए तिरंगा

पीएम मोदी आज एक बार फिर Mann Ki Baat कार्यक्रम के द्वारा देशवासियों से जुड़े। इस दौरान उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर बात की। पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार “Mann Ki Baat बेहद खास है” क्योंकि इस 15 अगस्त को भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करेगा। हम सब बेहद अद्भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे।

वहीं उन्होंने कहा की आज ही हम सब शहीद उधम सिंह जी की शहादत को नमन करते हैं। और मैं उन सभी महान क्रांतिकारियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

स्पेशल मूवमेंट ‘हर घर तिरंगा’

वहीं पीएम मोदी ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक एक स्पेशल मूवमेंट ‘हर घर तिरंगा’ का आयोजन किया जा रहा है। आप भी इस मूवमेंट का हिस्सा बनते हुए है अपने घरों में तिरंगा जरूर फहराएं। साथ ही 2 से 15 अगस्त तक अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा लगाएं।

आपको बता दे ”2 अगस्त को पिंगली वेंकैया जी की जन्म-जयंती है जिन्होंने हमारे राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन किया था। मन की बात में उन्हें याद करते हुए पीएम ने कहा कि मैं उन्हें, आदरपूर्वक श्रद्दांजलि अर्पित करता हूं।

वोकल फॉर लोकल की ही गूंज सुनाई दे रही

आगे पीएम मोदी ‘मन की बात’ कहते है कि हमारे युवा, स्टार्ट-अप और उद्यमियों के बूते हमारे खिलौना उद्योग ने जो कर दिखाया है, जो सफलताएं हासिल की हैं, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। आज, जब भारतीय खिलौनों की बात होती है, तो हर तरफ वोकल फॉर लोकल की ही गूंज सुनाई दे रही है।

जिसके चलते भारत में अब विदेश से आने वाले खिलौने की संख्या भी कम हो रही है। पहले जहां 3000 करोड़ रुपए के खिलौने भारत में आते थे। वहीं इनका आयात 70% कम हो गया है। खुशी की बात यह है कि भारत ने 2600 करोड़ रुपए के अधिक के खिलौनों को निर्यात किया है।

10 हजार करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट प्रपोजल

वहीं कोरोना के खिलाफ आयुष ने वैश्विक स्तर पर अहम भूमिका निभाई है। दुनिया में आयुर्वेद और भारतीय औषधियों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। हाल ही में एक ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट और इनोवेशन समिट हुई थी। इसमें करीब 10 हजार करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट प्रपोजल मिले हैं।

शहद की मिठास किसानों का जीवन बदल रही

पीएम मोदी ने कहा की शहद मिठास देने के साथ-2 आरोग्य भी बनाता है। ”शहद की मिठास ने हमारे किसानों का जीवन भी बदल रही है। जिससे उनकी आय भी बढ़ोतरी हुई है। वहीं ”हमारे देश में मेलों का भी बड़ा सांस्कृतिक महत्व रहा है. मेले, जन-मन दोनों को जोड़ते हैं.” और हमारा युवा वर्ग हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहा है। हाल ही में पीवी सिंधू ने सिंगापुर ओपन में पहला खिताब जीता है तो वहीं नीरज चौपड़ा ने World Athletics Championship मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने हाल ही में देशभर में 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने पर सभी को बधाई दी।

ये भी पढ़े-Bulandshahr: जेल में मनाया गया तीज महोत्सव, महिला बंदियों के चेहरों पर आई मुस्कान

Exit mobile version