लखनऊ-कृष्णा नगर पुलिस ने माफिया लालता सिंह को गिरफ्तार कर लिया। लंबे समय से वांटेड चल रहे लालता सिंह के मुकदमे की जांच कृष्णानगर इंस्पेक्टर आलोक कुमार राय कर रहे थे।लालता सिंह पर गरीबों की बंजर जमीन, तालाब और सरकारी जमीनों को कब्जा करने की शिकायत लगातार ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों को की थी। लालता सिंह पर थाना बंथरा और थाना कृष्णा नगर में कई मुकदमे दर्ज हैं ।माफिया लालता सिंह का पुराना रिकॉर्ड आपराधिक माफिया के तौर पर रहा है। कृष्णानगर इंस्पेक्टर ने सरिया चोरी व अवैध शराब के मामले में लालता सिंह को गिरफ्तार कर चोरी की सरिया व अवैध शराब बरामदगी की है अब पुलिस माफिया लालता सिंह को जेल भेज रही है।
माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा
- Categories: क्राइम, बड़ी खबर, लखनऊ
- Tags: #krishnanagarpolice #lucknowpolice
Related Content
Bhadohi ATM Fraud Case: किसने अनपढ़ ग्रामीण के खाते से दो लाख रुपये उड़ाए, दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
By
SYED BUSHRA
August 30, 2025