Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
अशरफ ने खोले थे राज! जेल में रहकर कैसे रची उमेश हत्याकांड की साजिश, जानिए..

Prayagraj: अशरफ ने खोले थे राज! जेल में रहकर कैसे रची उमेश हत्याकांड की साजिश, जानिए..

प्रयागराज उमेशपाल हत्याकांड की साजिस रचने वाले माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अशरफ जिला जेल बरेली में करीब ढाई साल से बंद था। जिसका जिला जेल में पूरा गुंर्ड चलता था। अशरफ ने ही उमेशपाल हत्याकांड की कहानी जेल से रची थी। माफिया ब्रदर्श के हत्या के बाद उसके गुर्गे भी पूरी तरह से सहमें हुए हैं। माफिया अशरफ उमेश पाल अपहरण कांड में रिहा होने के बाद प्रयागराज से बरेली जिला जेल में पहुंचा था। जहां पर उसने एसटीएफ के एक अधिकारी पर दो हफ्ता में बुलाकर हत्या कराने का आरोप लगाया था। वहीं, दोबारा उमेशपाल हत्याकांड में पेशी के लिए जाते समय मीडिया कर्मियों के सामने दो अंगुली उठाकर हत्या कराने का इशारा किया था।

11 फरवरी को अतीक के बेटे असद समेत गुर्गों ने अशरफ से की थी मुलाकात

माफिया अशरफ से बीते 11 फवरी को जिला जेल बरेली में उमेशपाल हत्याकांड में शामिल शूटर समेत अतीक अहमद का बेटा असद ने मुलाकात की थी। जहां पर हत्याकांड का मुहर लगा था। अशरफ ने सभी को हत्या करने का प्लान तैयार कराकर बरेली से प्रयागराज भेजा था। जहां पर असद और शूटरों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

अशरफ के इनामी साले सद्दाम पर भी दर्ज हैं दो मुकदमे माफिया अशरफ के 25 हजार के ईनामी साले सद्दाम पर भी बरेली के दो अलग-अलग थाने में दो आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। सद्दाम पर बारादरी पुलिस ने फर्जी नाम से मकान किराये पर लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। जबकि, अशरफ से असद और प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों से अवैध मुलाकात कराने के मामले में बिथरी चैनपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। बिथरी चैनपुर मामले में अशरफ भी नामजद था। इसमें अशरफ के साले सद्दाम ने बरेली में गुर्गे समेत अन्य लोगों को जिला जेल के अधिकारियों की मिलीभगत से बिना पर्ची के मिलवाता था। हत्याकांड में जांच आगे बढ़ने पर बरेली जिला जेल में हत्याकांज की साजिश रचने का खुलासा हुआ था। जिसके लिए एसपी सिटी राहुल भाटी के नेतृत्व में एसआईटी की टीम का गठन हुआ था।

जेल अधीक्षक समेत आठ हुए सस्पेंड, 9 गए जेल

अशरफ को सलाम ठोकने और जेल में उसकी पूरी मदद करने के मामले में जेल प्रशासन ने जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला समेत आठ जेल कर्मियों को निलंबित किया था। साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने कुल नौं आरोपियों को जेल भेजा था। जिसमें जेल कर्मी से लेकर उसे चिकन बिरयारी पहुंचाने वाले गुर्गे शामिल थे।

माफिया भाईयों की हत्या के बाद बरेली में भी अलर्ट

प्रयागराज में माफिया भाईयों की हत्या के बाद डीजीपी के आदेश पर बरेली में भी अलर्ट जारी कर दिया गया। अलर्ट जारी होते ही पुलिस अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ पूरी रात सड़कों पर गश्त करते रहे। साथ ही संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई। अधिकारी पूरी रात खुद भारी फोर्स के साथ जिले भर में भ्रमण करते रहे।

अशरफ के साले सद्दाम पर ईनाम घोषित होने पर मंडराया खतरा

माफिया अशरफ के साले सद्दाम पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। जिसके बाद से ही एसटीएफ, एसओजी समेत पुलिस की टीम सक्रिय हो गई है। ईनाम घोषित होने के बाद से भी सद्दाम की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है। माना जा रहा है कि अगर जल्द आत्म समर्पण नहीं किया तो उसे भी एनकाउंटर में ढेर किया जा सकता है।
वर्जन…

माफिया भाईयों की हत्या के बाद बरेली में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारी खुद पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर भ्रमणसील हैं।धारा 144 लगा दी है।

Exit mobile version