उत्तर प्रदेश में इन दिनो डेंगू का हमला तेज हो गया है। डेंगू मरीजों के इलाज में लापरवाही के कई मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है प्रयागराज से। बता दें कि एक हॉस्पिटल में ब्लड पब्लाजमा की जगह मौस्मबी फल का जूस स्पलाई करने का आरोप लगा है। डेंगू से मरे एक मरीज के परिजनों का आरोप है कि यहां के निजी अस्पताल में प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ा दिया गया है। वहीं मृत्क के परिवार वालों ने पुलिस और स्वास्थ विभाग के अफसरों से मामले की शिकायत की है। शिकायत करते ही मामले की जांच के आदेश दे दिए गए थे। जिस हॉस्पिटल का ये मामला है अब उसे सील कर दिया गया है। प्ररंभिक जांच के बाद स्वास्थ विभाग ने यह एक्शन लिया।
मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में किया गया शिफ्ट
डॉक्टर एके तिवारी के नेतृत्व में टीम ने यह जांच की थी। यहां के मरीजों को अब दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है। ट्विटर पर इससे जुड़ा एक वीडियों भी चल रहा है। इस वीडियों में मामले को प्रयागराज के झलवा में मौजूद ग्लोबल हॉस्पिटल का बताया गया था। आरोप है कि यहां भर्ती मरीज को ब्लड प्लाजमा की जगह मौस्मबी फल का जूस चढ़ा दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मरीज की मौत 19 अक्टूबर को हुई थी। उसे वहां 17 अक्टूबर को भर्ती किया गया था।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा लिया जाए कड़ा एक्शन
मामले पर आईजी प्रयागराज राकेश सिंह का बयान आया था। उन्होंने कहा कि डेंगू मरीजों को फर्जी प्लाजमा सप्लाई किए जाने की जांच की जा रही है। इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। आईजी ने बताया कि कुछ दिन पहले फर्जी ब्लड बैंक का भी भंडाफोड़ किया गया है. आईजी ने आगे कहा कि प्लाज्मा की जगह सप्लाई की गई चीज मौसम्बी फल का जूस है या नहीं इसपर अभी साफ कुछ कहा नहीं जा सकता.मामले पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान भी आया है. उन्होंने कहा कि जांच के लिए CMO के साथ एक टीम को मौके पर भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. बता दें कि प्रयागराज में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहां डेंगू मरीजों की संख्या 500 के करीब पहुंच गई है.
प्लेटलेट्स की जांच के दिए गए आदेश
वहीं इस पर CMO ने अस्पताल सील करने का आदेश दे दिया था। साथ ही मरीज को चढ़ाई गई प्लेटलेट्स की जांच के आदेश दिए गए है। हालांकी सीएमओ ने मौसम्बी का जूस चढ़ाए जाने को लेकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। उनका कहना कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बता दें यह मामला चिप्टी सीएम ब्रजेस पाथक तक पहुंच गया है। उन्होंने इस मामले में सख्त एक्शन लेने की बात कही हैं। वहीं, प्रयागराज आईजी का कहना है कि इस मामले में फर्जी प्लेटलेट्स सप्लाई की जांच की जा रही है। मौस्मबी फल का जूस चढ़ाने को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.