लखनऊ: यूपी में चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव की घोषणा कर दी है। निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। भाजपा, सपा, बसपा सहित अन्य दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी कड़ी में AIMIM ने यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए मुरादाबाद में अपने 14 नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों के नामों की सूचि जारी कर दी है।
AIMIM ने यूपी नगर निकाय चुनाव द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक मुरादाबाद की भोजपुर नगर पंचायत से मुमताज जहां पत्नी नदीम अहमद, कांठ नगर पंचायत से जुल्फिकार ठेकेदार, पाकबड़ा नगर पंचायत से अरशद सैफी और अगवानपुर नगर पंचायत से जमशेद प्रत्याशी होंगे।
शुरू हुई चुनाव की तैयारियां
चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के तुरंत बाद प्रशासन ने सड़कों से राजनीतिक पार्टियों के झंडे हटाने शुरू कर दिए हैं। इस बार पहले चरण के चुनाव लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबाद और देवीपाटन के वार्डों में होगा। वहीं इस चरण में गरा, गोरखपुर,झांसी, प्रयागराज, और वाराणसी मंडल में होंगे। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी है। इसे लेकर सभी दल भी जोर-शोर से लगे हुए हैं।
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार