Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
बढ़ती जा रही है साइको किलर की दहशत, एक महीने में कर चुका है 3 महिलाओं की हत्या, पुलिस भी है परेशान

Barabanki: बढ़ती जा रही है साइको किलर की दहशत, एक महीने में कर चुका है 3 महिलाओं की हत्या, पुलिस भी है परेशान

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में घूम रहे एक साइको किलर की पुलिस तलाश कर रही है। बता दें कि यह साइको किलर बुजुर्ग महिलाों को टारगेट कर उनकी हत्या कर देता है। इस सीरियल किलर की तलाश में बारंबकी पुलिसल की 6 टीमें गठित की गई है। वहीं पुलिस ने आरोपी की फोटों वायरल कर लोगों से पकड़वाने की अपील की है। साइको किलर अबतक चार हत्याएं को अंजाम दे चुका है। पकड़ने में नाकाम थाने के इंस्पेक्टर को एसपी ने तलब कर दूसरे पुलिस अफसर को लगाया गया है।

6 दिसंबर दोपहर के वक्त पुलिस को महिला का मिला शव

वहीं बाराबंकी के रामसनेहीघाट से 8 किमी की दूरी पर अयोध्या जिले का मवई थाना क्षेत्र है। 5 दिसंबर 2022 को मवई के खुशेटी गांव की 60 वर्षीय महिला घर से कुछ काम के लिए निकली थी। जब वह शाम तक घर नहीं लौटी तो घरवालों को चिंता हुई और फिर खोजबीन करनी शुरू कर दी। जब महिला नहीं मिली तो थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। फिर 6 दिसंबर दोपहर के वक्त पुलिस को महिला का शव मिला। लाश पर कोई कपड़ा नहीं था। महिला के चेहरे और सिर पर चोटों के निशान मिले हैं। जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।

17 दिसंबर 2022 को खेत से 62 साल की बुजुर्ग महिला की मिली लाश

वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आते ही पता चला की रेप के बाद गला दबाकर हत्या की गई है। लेकिन वो अपराधि कौन है, इस सवाल का जवाब किसी को नहीं पता। बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली से 4 किमी की दूरी इब्राहिमाबाद नाम का एक गांव है। 17 दिसंबर 2022 को यहां के एक खेत से 62 साल की बुजुर्ग महिला की लाश बरामद होती है। लाश शाम के वक्त बरामद हुई है, लेकिन हत्या सुबह के वक्त हो चुकी थी। इस शव पर भी कोई कपड़ा नहीं था। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला ति रेप के बाद गला घोंटकर हत्या हुई है। हत्यारे का फिर कोई पता नहीं चला।पहली लाश अयोध्या जिले में मिली थी और दूसरी लाश बाराबंकी में। दोनों जिलों की पुलिस ने अपने-अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद 29 दिसंबर को रामसनेहीघाट कोतवाली से 3 किमी दूर ठेठरहा गांव में शौच के लिए निकली महिला लापता हो गई। उसका शव 30 दिसंबर को खेत में न्यूड मिला । यह महिला भी 55 साल की थी और हत्या का पैटर्न सेम था।

पुलिस भी है हत्यारे से परेशान

वहीं इस लाश के मिलते ही पुलिस हैरान रह गई। बता दें कि रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर वृद्ध महिलाओं के शव पाए जानने और हत्या का पैर्टन सेम होने के बाद बाराबंकी एसपी दिनेश सिंह ने रामसनेहीघाट कोतवाली के इंस्पेक्टर विनोद बाबू मिश्रा को पुलिस लाइनहाजिर कर इंस्पेक्टर लालचंद्र सरोज को जिम्मेंदारी दी है। पुलिस ने सीरियल किलर की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर बाराबंकी समेत आसपास के थानों में अलर्ट रहने व हत्यारे की तलाश में जुटने के निर्देश दिए हैं। आम लोगों से तस्वीर के माध्यम से कहीं भी दिखने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचना देने की अपील की है। वहीं इस सीरियल किलर की तलाश में बाराबंकी पुलिस की 6 टीमें लगी हुई है, लेकिन अभी तक यह सीरियल किलर पुलिस की पकड़ से दूर है और लोगों में दहशत है।

Exit mobile version