Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
सरेआम सिद्धू मूसेवाला की गोलीमार कर हत्या, लारेंस बिश्‍नोई ग्रुप ने ली घटना की जिम्मेदारी

सरेआम सिद्धू मूसेवाला की गोलीमार कर हत्या, लारेंस बिश्‍नोई ग्रुप ने ली घटना की जिम्मेदारी

पंजाब: कल शाम से पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पंजाब में हड़कंप मच गया है. उन पर मानसा के जवाहरके गांव में अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला पर करीब 30 गोलियां दागी गईं. पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने बताया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लारेंस बिश्‍नोई ग्रुप ने ली है.

गंभीर रूप से घायल सिद्धू मूसेवाला को मानसा के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हमले में दो अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानलेवा हमले के समय सिद्धू मूसेवाला खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे.

अपने गीतों के माध्यम से गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम को पंजाब में हत्या कर दी गयी, जिस कारण पंजाब में हडकंप मच गया है. पंजाब के डीजीपी के मुताबिक़ इस पूरी घटना को अंजाम लारेंस बिश्‍नोई ग्रुप ने दी है. अब सवाल ये उठता है की क्या यह कोई आपसी मामला या रंजिश थी की इसके पीछे कुछ और भी हो सकता है ? घटना की तहकीकात करने में पुलिस जुटी हुई है आइजी रेंज के अलावा मानसा और बठिंडा के एसएसपी भी घटना स्थल पर मौके पर पहुच गए थे.

अब आपको बताते चले की घटना के एक दिन पहले ही सत्ता में आई आम आदमी पार्टी सरकार के भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला को मिली सिक्योरिटी जिसमे 8 से 10 गनमैन थे, उनको कम करके 2 गनमैन कर दिये थे. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है की घटना के समय सरकार से मिले 2 गनमैन साथ थे की नहीं. अब सरकार पर सवाल यह उठ रहा है की क्या इस घटना के पीछे सोची-समझी चाल थी ? क्या इस घटना के पीछे सरकार का हाथ है ? साथ ही साथ एक बार फिर पंजाब पुलिस अपने कार्यप्रणाली पर सवाल उठते घेरे में आती दिखाई दे रही है.

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्धाज कहते कि जब हत्या हुई वह बिना अपनी सुरक्षा के अपनी प्राइवेट गाड़ी में कहीं जा रहे थे। हम लोग जांच कर रहे हैं कि कहीं उनके साथी ही इस घटना में तो शामिल नहीं थे क्योंकि सिर्फ उनको ही पता था कि सिद्धू मूसेवाला बिना सुरक्षा के हैं।

इसी तरह के बयानबाजी के चलते और बिश्‍नोई ग्रुप की हत्या की जिम्मेदारी लेना, कहीं न कहीं यह गुल्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. वहीँ फरीदकोट के आइजी पीके यादव ने कहा कि हमलावर अपनी गाड़ी छोड़कर भागे हैं। हमें कुछ सुराग मिले हैं जिस पर हम तहकीकात कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि जल्द ही इसमें गिरफ़्तारियां मिलेंगी। हमने SIT भी गठित की है जो रोज़ इस मामले में जांच करेंगी।

मानसा में सिद्धू मूसेवाला की हत्या बाद शहर व जिले की दोनों जेलों में हाई अलर्ट कर दिया गया है। सेंट्रल जेल में बंद बिश्नोई गैंग के दो सदस्यों को बाकियों से अलग कर दिया गया है। सेंट्रल जेल में पहले ही अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बंद होने से अलर्ट चल रहा था, लेकिन मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टरों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

आइजी मुखविंदर सिंह छीना ने कहा कि सभी अधिकारियों को चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। हाई अलर्ट के दौरान जिले के सभी एंट्री प्वाइंट सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संगरूर साइड से एंट्री प्वाइंट्स पर भारी पुलिस फोर्स लगा दी गई है। मूसेवाला की हत्या के बाद बोलेरो, आल्टो व स्कार्पियो गाड़ी को शक के घेरे में लिया गया है। आशंका है कि इन गाडि़यों में हत्या के आरोपित फरार हुए हैं। 

वहीँ कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करके मूसेवाला की मौत को पार्टी के लिए बड़ा झटका बताया है, उन्होंने ट्वीट में कहा की – पंजाब से कांग्रेस प्रत्याशी रहे और प्रतिभाशाली गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कांग्रेस पार्टी और पूरे देश को गहरा सदमा लगा है। हम उनके परिवार, प्रशंसकों और मित्रों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। 

Exit mobile version