पंजाब (Punjab) से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां बठिंडा मिलिट्री स्टेशन (Bathinda Military Station) में फायरिंग हुई है। जिसके चलते चार जवानों की मौत हो गई है। यह मामला सुबह 4 बजकर 35 मिनट का बताया जा रहा है। अभी फायरिंग (Firing) की वजह का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। तलाशी अभियान जारी है।
इस बीच बठिंडा के एसएसपी (SSP) जीएस खुराना ने बताया कि ये कोई आतंकी हमला नहीं है। यह मामला अंदर का ही है। फिलहाल हमारी टीमें मिलिट्री स्टेशन के बाहर इंतजार कर रही है। आर्मी ने अभी हमें अंदर जाने की इजाजत नहीं दी है। मामले की सूचना मिलते ही क्विक रिएक्शन टीमों को अलर्ट किया गया है। पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है।