अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस को लगातार चक्मा देने में सफल साबिक हो रहा है। पुलिस के लिए भगोड़ा अमृतपाल एक सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। वहीं पुलिस भी अब तक उसे पकड़ने में नाकाम रही है। दूसरी ओर अमृतपाल रणनीति के तहत वीडियो जारी कर खुलेआम अपने मंसूबों को बता रहा है। अभी तक अमृतपाल अपने दो वीडियो जारी कर चुका है। बता दें कि गुरुवार को जारी वीडियो में अमृतपाल ने कहा कि वह भगोड़ा नहीं, बल्कि बागी है। इतना ही नहीं अमृतपाल ने सरकार के खिलाफ जहर उगला। उसने कहा है कि वह हुकुमत से नहीं डरता, जिसे जो करना है, वो कर सकता है। उधर, अमृतपाल का परिवार दो दिन से गोल्डन टेंपल परिसर में है।
वहीं पुलिस को अशंका है कि अमृतपाल गोल्डन टेंपल में सरेंडर कर सकता है। ऐसे में पुलिस ड्रोन से सर्च ऑपरेसन चला रही है। हालांकि, पुलिस अभी तक अमृतपाल को पकड़ने में असफल रही हैं। उसने अमृतसर तक पहुंचने के लिए 48 घंटों में तीन वाहनों का इस्तेमाल किया है। आपको बता दें कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को भगोड़े खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेसन अमृतपाल चलाया था, लेकिन दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी अमृतपाल पुलिस की पकड़ से काफी दूर है। इसी बीच खुफिया एजेंसियों ने रिपोर्ट दी है, आने वाले दिनों में बैशाखी से पहले अमृतपाल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अकाल तख्त के सामने सरेंडर कर सकता है। अमृतपाल का एक और न्या प्लान है।
जानिए क्या है अमृतपाल का नया प्लान
अभी दो दिन पहले ही कहा जा रहा था कि अमृतपाल सरेंडर कर सकता है। पहले उसने जालंधर में एक विदेशी चैनल को इंटरव्यू देने की सोची और फिर इसके बाद सरेंडर करने का प्लान बनाया। लेकिन पुलिस को इस बात की जैसे ही भनक लगी, उसका प्लान धरा का धरा रह गया। इसके बाद उसने गोल्डन टेंपल में सरेंडर की योजना बनाई। इसके बाद मंदिर परिसर के चारों तरफ भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया। अमृतपाल ने इसके बाद एक वीडियो जारी कर अपने मंसूबे को साफ कर दिए। वह बैशाखी पर सिख समुदाय की बड़ी बैठक सरबत खालसा बुलाने की भी मांग कर रहा है। अब ऐसे में वह अपनी गिरफ्तारी या सरेंडर को बैशाखी तक टालने की कोशिश में जुटा है। वहीं, पुलिस उसपर सरेंडर का दबाव बना रही है।
सूत्रों के मुताबिक, अगर अकाल तख्त अमृतपाल की मांग पर विचार करता है, तो सरबत खालसा आनंदपुर साहिब (तख्त श्री केशगढ़ साहिब) या तख्त श्री दमदमा साहिब (बटिंडा) में आयोजित किया जा सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि अमृतपाल बैसाखी पर आत्मसमर्पण कर सकता है. वह ऐसा करके जनसमर्थन हासिल करना चाहता है।