राजधानी दिल्ली मेें एक वर्कआउट के दौरान एक इंजीनियर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दिल्ली के रोहिणी में जिम में वर्कआउट करते समय सेक्टर 19 में रहने वाला सक्षा प्रूथी की करंट लगने से मौत हो गई। बता दें कि ये हादसा तब हुआ जब ट्रेडमिल में रनिंग कर रहा था। बता दें कि घटना मंगलवार सुबह की है। मृतक की पहचान रोहिणी सेक्टर 19 स्थितदिव्य ज्योति अपार्टमेंट निवासी 24 वर्षीय सक्षम के रूप में हुई है। सक्षम एक मल्टीनेश्नल कंपनी में इंजीनियर था खुद को फिट और स्ट्रेस फ्री रखने के लिए जिम जाने का शोक था जिसके लिए सक्षम रोहिणी सेक्टर 15 स्थित जिम प्लेक्स नाम के जिम में एक्सरसाइज करने जाता था लेकिन उसे नही पता था की जिम संचालक की लापरवाही उसकी जान ले लेगी।
एक्सरसाइज करने वाले एक युवक ने खोला राज
सक्षम के साथ जिम में एक्सरसाइज करने वाले एक युवक का कहना है कि मशीन में काफी समय से करंट आ रहा था जिसकी मरमत भी की गई थी वावजूद इसके मशीन में करंट कभी भी आ जाता था मंगलवार को सक्षम ट्रेड मिल मशीन पर दौड़ रहा था उसी दौरान उसे करंट लगा अचेत अवस्था में उसे हॉस्पिटल दाखिल कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है वही आरोपी जिम संचालक अनुभव दुग्गल के खिलाफ लापरवाही से हुई मौत 304 A मौत की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
परिजनो का रो- रोकर बुरा हाल
बरहाल अब घटना के बाद से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है और वो अब पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं क्योंकि पीड़ित परिवार का आरोप है कि जिम मालिक की लापरवाही के चलते उनका हंसता खेलता परिवार पूरी तरह से तबाह हो चुका है।