रायबरेली जिला अस्पताल की एक खबर आज चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसको लेकर news1 इंडिया की टीम ने हकीकत जानी और जो रिनिवर डॉक्टर के खिलाफ फैलाया गया था कि डॉक्टर पैसे की डिमांड कर रहा है वह पूरी तरह से गलत निकला और न्यूज 1 इंडिया की टीम ने पहल करते हुए पीड़ित के इलाज हो सके उसका फायदा उस पीड़ित परिवार को पहुंचा और पीड़ित परिवार ने news1 इंडिया को धन्यवाद भी दिया।
वहीं तारीफ करनी होगी रायबरेली के कार्यवाहक सीएमएस वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर अल्ताफ हुसैन की। जिन्होंने पीड़ित परिवार के हालात को देखते हुए तत्काल डॉक्टर डि पी सरोज को निर्देशित किया कि पीड़ित परिवार के जिस बच्चे के दोनों पैर टूट गए हैं। उसका पैसा ना होने की दशा में इलाज से वंचित ना रखते हुए उसका इलाज तत्काल प्रभाव से कराया जाए। न्यूज़ 1 इंडिया के इस प्रयास से आज एक परिवार को स्वास्थ्य लाभ जरूर मिला है और पूरे परिवार ने न्यूज 1 इंडिया का धन्यवाद दिया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के सताव का है। जहां विगत 2 तारीख को पिकअप गाड़ी से अजीत नाम के बच्चे का एक्सीडेंट हो गया था और उसके दोनों पर टूट गए थे। जिस पर परिवार ने बच्चे को जिला अस्पताल में एडमिट कराया था। इलाज के दौरान जो स्थिति निकलकर सामने आई थी। वह बच्चे के दोनों पैर टूट चुके थे और उसको ऑपरेशन की जरूरत थी। लेकिन गरीब परिवार के होने के कारण बच्चा इलाज कराने में असमर्थ था। क्योंकि उसके पैर में रॉड पढ़नि थी और उसके पास कोई हेल्थ से संबंधित कार्ड भी उपलब्ध नहीं था।
लेकिन ऐसी स्थिति में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात अधिकारी अपने विवेक से इसका लाभ किसी भी बीमार को दे सकते हैं। जिस पर न्यूज़ बन इंडिया ने उनसे बात की और अनुरोध किया जिस पर कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अल्ताफ हुसैन ने दरियादिली दिखाते हुए तत्काल उस परिवार को लाभान्वित करने का काम किया। वहीं पूरे परिवार ने news1 इंडिया को इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया है।