रायबरेली जिले की प्रतिभा मदद मांगने के लिए जिलाधिकारी के पास पहुंची है। हम यहां बात कर रहे है जिले की महिला खिलाड़ी सबा विठुल आप्ती की। जो एक बेहतरीन खिलाड़ी है। सबा विठुल कुश्ती में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। साथ ही कांस्य पदक भी जीत चुकी है। वह रसिया तक खेल चुकी हैं। सबा विठुल रायबरेली खेलों में अपनी रुचि रखती हैं। इसके अलावा वह इन दिनों खराब आर्थिक स्थिती से जूझ रही हैं। जिसके चलते वह जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के पास मदद मांगनी पहुंची हैं।
‘मेरी मां मजदूर हैं’
इस दौरान सबा विठुल ने जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि मैंने खेलों के माध्यम से जिले का नाम रोशन किया है। इसी तरह मैं आगे और भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है। लेकिन मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है।
मेरी मां मजदूर हैं जो किसी तरह अपना और मेरा पेट भरती है। मुझे कांस्य पदक मिला है जो प्रयागराज ओपन ताइक्वांडो में मेरे प्रदर्शन को लेकर दिया गया है।
‘मेरा सहयोग करें’
वहीं मेरे अंदर प्रतिभा बहुत है। कुश्ती में भी मैं गोल्ड मेडलिस्ट हूं। मैं रसिया तक खेल चुकी हूं। मुझे मेरी प्रतिभा को दिखाने का मौका दें। मैं यहां के जनप्रतिनिधि सांसद सोनिया गांधी विधायिका आदिति सिंह और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह जी से निवेदन करती हूं कि मेरा सहयोग करें।
जिससे मैं रायबरेली का नाम रोशन कर सकूं। मेरी परिवारिक आर्थिक स्थिति सही नहीं है। सबा विठुल ने बताया कि उसका एक भाई है जो पढ़ाई करता है।