रायबरेली। बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। जिसके चलते केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दो दिवसीय रायबरेली दौरे पर है। जहां एक तरफ बीजेपी विधायक और बीजेपी नेता के बीच पासी समाज को लेकर फेसबुक जंग छिड़ गई है। तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान इसी समाज को लुभाने के लिए जी जान लगा रहे हैं। इसी बीच मंत्री प्रवास के पहले ही दिन माहे पासी के किले पर पहुंचे हैं। तीन दिन पहले यहां पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की दिशा बैठक में भी इसी समाज को लुभाने की कवायद चली थी।
वहीं विधानसभा चुनाव में भाजपा टिकट के दावेदार रहे सिद्धार्थ पासी और भाजपा के टिकट पर सलोन विधानसभा से भाजपा विधायक के बीच पासी समाज को लेकर सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।
इसी बीच सिद्धार्थ पासी ने अशोक कोरी को इस समाज का विरोधी बता रहे हैं। इसके साथ ही अशोक कोरी इस समाज का खुद को सबसे बड़ा हितैषी बता रहे हैं।
इस मामले की शुरूआत सलोन तहसील के बगहा ग्राम प्रधान अमित पासी की जेल से छूटने के बाद हिरासत में लिए जाने से हुई है। आपको बता दें कि छह दिन पहले अमित पासी रायबरेली जिला जेल से छूटे थे। लेकिन जेल से छूटते ही अमित को कोतवाली पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया था।
जिससे नाराज पासी समाज ने सैकड़ों की तादाद में एसपी आफिस का घेराव किया। जिसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया था।
ये भी पढ़े-महिला दरोगा पर चाकू से हमला, डॉक्टरों ने गंभीर हालत में किया रेफर, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप