लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 02576 गोरखपुर- हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल, 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल और 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल सहित कई ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि लखनऊ होकर चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 04 से 25 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को और 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 06 से 27 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को बढ़े हुए फेरे के लिए चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित 22 बोगियां लगाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि इसी तरह से 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 01 से 29 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को बढ़े हुए फेरे के लिए चलाई जाएगी। 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन 03 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार,मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को बढ़े हुए फेरे के लिए चलाई जाएगी। 02105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 02 नवम्बर को और 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 04 नवम्बर को एक-एक बढ़े हुए फेरे के लिए चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को आवागमन करने में सहूलियत मिलेगी।