Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
11 से 13 जनवरी के बीच यूपी में ठिठुरती ठंड के साथ हल्की बारिश होने की संभावना, जानें कहां बरसेंगे बादल

UP Rain Alert: 11 से 13 जनवरी के बीच यूपी में ठिठुरती ठंड के साथ हल्की बारिश होने की संभावना, जानें कहां बरसेंगे बादल

उत्तर प्रदेश में इस वक्त जबरदस्त कड़ाके की ठंड पर रही है। इस ठिठुरन वाली सर्दी के साथ-साथ कोहरे का भी कहर बरप रहा हैं। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक बारिश होने की संभावना है। वहीं इसके अलावा मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि पश्चिमी यूपी में दो दिन बाद भीषण ठंड बढ़ने की संभावना है और तापमान में गिरावट के साथ ठंड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है।

अगर आप सोच रहे हैं कि आपको इस सर्दी से जल्द राहत मिल जाएगी तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। यह हम नहीं बल्कि मौसम विभाग का कहना है कि लोगों को फिल्हाल सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है। बीते 24 घंटो के अंदर इटावा उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा जनपद रहा है। जहां रात में तापमान अब 3 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गाय है।

घने कोहरे के चलते विजिबिलटी रही जीरो

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, यूपी और पंजाब में 11 से 13 जनवरी तक हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। वहीं जम्मू कश्मीर में बारी बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हो रही बर्फ बारी का असर अब दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के राज्यों के मौसम पर भी पड़ेगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बहराइच , शामली , बागपत , अयोध्या , गोरखपुर, उन्नाव, कन्नौज, मुरादाबाद, प्रयागराज सहित आसपास के शहरों में बुधवार की सुबह घने कोहरे के चलते विजिबिलटी जीरो रही।

कोहरे के कारण बढ़ रहे हादसे

बता दें कि मंगलवार को आईएमडी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में कोहरे की परत छाई रहने की संभावना जताई थी। आईएमडी ने कहा कि कोहरे के कारण हादसे अधिक होने की अशंका रहती है इसलिए लोगों से धीरे गाड़ी चलाने और फॉग लाइट का इसतेमाल करने को कहा गया है। अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और फेफड़ों से संबंधित अन्य समस्याओं से पीड़ित लोगों को कोहरे के कारण श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

Exit mobile version