Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
रायपुर मैच को लेकर टिकटों की हो रही जमकर कालाबाजारी, घूम-घूमकर तलाशे गए ग्राहक, 9 आरोपी गिरफ्तार

India-New Zealand ODI: रायपुर मैच को लेकर टिकटों की हो रही जमकर कालाबाजारी, घूम-घूमकर तलाशे गए ग्राहक, 9 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है। लेकिन आयोजन से पहले अव्यवस्थाों के लिए यह खेल सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, शुक्रवार देर रात रायपुर में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच से पहले टिकटों की जमकर कालाबाजारी करने के आरोप में पुलिस ने नौ दलालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन टिकट दलालों को 4-5 अलग-अलग जगहों से पकड़ा है। बता दें कि पिछले कई दिनों से मैच की टिकट दलाली को लेकर शिकायतें हो रही थी। मैच को देखने के लिए 18 जनवरी शाम 4 बजे से फिर से ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो गई, लेकिन टिकट चंद मिनटों में ही बिक गए।

टीम गठित कर डाला छापा

वहीं इतने बड़े आयोजन के लिए कोई भी टिकट ऑफलाइन नहीं बिका। दवाब पड़ने पर पुलिस अधीक्षक कप्तान प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एक टीम गठित कि गई और कई जगह छापे डाले गए। पुलिस ने बताया है कि कुल 9 बदमाशों के पास से 66 टिकट मिले थे। इस कार्रवाई में रोहित कुमार, अब्दुल सलाम, आदित्य श्रीवास्तव, अशोक दुबे, अभिषेक सिंह नाम के युवकों को गिरफ्तार किया गया है। टीम ने सिविल लाइन क्षेत्र के कटोरा तालाब के पास क्रिकेट मैच टिकटों की कालाबाजारी करते धमतरी जिले के कुरूद के गांधी चौक निवासी राहुल वारयानी(27 वर्ष ), आकाश वारयानी(25 वर्ष )को पकड़कर उनके कब्जे से 25 नग टिकट बरामद किया।

टिकट की कालाबाजारी करते पकड़े गए आरोपी

शुक्रवार देर रात रायपुर के टिकरापारा क्षेत्र के पचपेढ़ी नाका के पास टिकटों की कालाबाजारी करते पचपेड़ी नाका सुधर्म जैन विहार कालोनी निवासी तनमय जैन(22वर्ष ) और महावीरनगर गुरूद्वारा के पास,न्यू राजेंद्रनगर निवासी अमनदीप सिंह(26 वर्ष) को पकड़कर उनके कब्जे से 19 नग टिकट जब्त किया। इसी तरह गंज इलाके में टिकट की कालाबाजारी करते रोहित कुमार झा(21वर्ष),भाठागांव के अब्दुल सलाम(22वर्ष),फेस टू रावतपुरा कालोनी के आदित्य श्रीवास्तव(23वर्ष), प्रोफेसर कालोनी के अशोक दुबे (33वर्ष) और महामाईपारा के अभिषेक सिंह(22वर्ष) को पकड़ा गया। इनके पास से 22 टिकट बरामद किया गया।

Exit mobile version