इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है… सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने की तैयारियों जुटी हुई हैं… वहीं पिछले 30 सालों का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो राजस्थान की जनता बारी बारी एक बार कांग्रेस तो वहीं एक बार बीजेपी पर अपना हाथ आजमाती है… यानी राज्य में बारी बारी से एक बार बीजेपी तो दूसरी बार कांग्रेस की सरकार बनती आई है… ऐसे में प्रॉबेबिलिटी कहें या फिर केंद्र की मोदी सरकार की बीजेपी लहर… एक बार फिर से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में सत्ता में आने की सुगबुगाहटें तेज हो गई है… हालांकि सरकार चाहे बीजेपी की हो, या कांग्रेस की… मैन मुद्दा तो है सीएम फेस…
दोनों पार्टियों के लिए सबसे बड़ा सवाल है कि….
आखिर बीजेपी और कांग्रेस किस पर अपना दाव खेलेंगी… क्या इस बार दोनों पार्टियां युवा फेस के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगी… या फिर से कोई वरिष्ठ नेता सीएम की कुर्सी पर अपना दाव ठोंग देगा। राज्य में दोनों बड़ी पार्टियों में गुटबाजी की खबरें आती रही हैं… ऐसे में दोनों पार्टियों के लिए सबसे बड़ा सवाल है कि किसके चेहरे पर विधानसभा चुनाव का पत्ता फेंका जाएगा… आईए बात करते हैं राजस्थान में उन सीएम चेहरे को लेकर जो सत्ता पलटने की गुंजाईश रखते हैं…
गहलोत के अनुभव को ढाल बनाया जाए या फिर इस बार…
बता दें कि राजस्थान कांग्रेस दो गुटों में बढ़ी है… जिसमें से एक कांग्रेस के युवा चेहरे यानी सचिन पायलट को सीएम के तख्त पर देखना चाहती है… वहीं दूसरा गुट राज्य के मौजूदा सीएम अशोक गहलोत के समर्थन में है… ऐसे में कांग्रेस आलाकमान के लिए भी असमंजस की स्थिति है… कांग्रेस के सामने सवाल तो है… कि गहलोत के अनुभव को ढाल बनाया जाए या फिर इस बार युवा कार्ड खेला जाए… हालांकि चुनाव से पहले आलाकमान पायलट और गहलोत का हल ढूंढ ही लेगी…
बीजेपी में सीएम फेस की रेस में इतने चेहरे…
वहीं राजस्थान बीजेपी में सीएम फेस की रेस में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अलावा चार दिग्गज कतार में खड़े हैं… आईए जानते हैं… वो कौनसे चेहरे है जिनके साथ बीजेपी कांग्रेस को राजस्थान में चुनौती दे सकती है….
बीजेपी का पहला चेहरा
पहले हैं राजस्थान के पाली जिले के रहने वाले ओम प्रकाश माथुर… जो राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं… हाल फिलहाल ओम प्रकाश माथुर छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं… वहीं इससे पहले ओम प्रकाश माथुर उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के प्रभारी भी रह चुके हैं…
बीजेपी का दूसरा चेहरा
वहीं दूसरा चेहरा है राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़… जो ना केवल बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं…बल्कि 2013 की वसुंधरा सरकार में ग्रामीण विकास, पंचायती राज्य मंत्री रह चुके हैं… वहीं चुरु विधानसभा सीट पर 5 बार जीत का परचम लहरा चुके हैं…
बीजेपी का तीसरा चेहरा
राजस्थान में सीएम पद के लिए बीजेपी का तीसरा चेहरा हैं… जैसलमेर के रहने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत… ऐसा माना जाता कि जोधपुर लोकसभा से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत की राजस्थान बीजेपी में अच्छी पकड़ है… हाल फिलहाल गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्र की मोदी सरकार में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की बागडोर संभालते हैं.. यानी शेखावत जल शक्ति मंत्री के पद पर सुशोभित है….
बीजेपी का चौथा चेहरा
वहीं बीजेपी का तुरुप का इक्का हैं या यूं कहें चौथा चेहरा हैं राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया… राजस्थान में बीजेपी की ओर से सीएम फेस के लिए सतीश पूनिया का नाम दौड़ा में बाकि चेहरों से कहीं आगे है… इस की वजह है… प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रहते हुए पार्टी के लिए सतीश पूनिया का अच्छा काम… साथ ही वह राष्ट्रीय सेवक संघ से भी जुड़े हुए हैं… इसके अलावा पार्टी की टॉप लीडरशिप से भी उनकी अच्छी ट्यूनिंग बताई जाती है….राठौड़केंद्रीय