Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Raksha Bandhan: इन बॉलीवुड स्टार्स के भाई-बहन की उम्र में है जमीन आसमान का फर्क, कोई है 24 साल बड़ा तो कोई 16 साल छोटा

Raksha Bandhan: इन बॉलीवुड स्टार्स के भाई-बहन की उम्र में है जमीन आसमान का फर्क, कोई है 24 साल बड़ा तो कोई 16 साल छोटा

Raksha Bandhan Special 2022: जैसा की देश के सभी भाई-बहनों का त्यौहार आने वाला है. 11 अगस्त को रक्षाबंधन का दिन है. इस दिन सभी भाई-बहन एक दुसरे की रक्षा के लिए राखी बांधते है.

लकिन अगर बात बॉलीवुड की करें तो इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स है जिनके भाई बहनों की उम्र मई भुत बड़ा फासला है. यूँ कहे जमीन आसमान का अंतर है. कोई भाई उम्र में 26 साल बड़ा है तो कोई बहिन सिर्फ 17 साल की ही है. लकिन ऐसा रिश्ता भी कमाल का होता है. आईये बात करते है ऐसी स्टार्स की जिनके रियल लाइफ में ऐसा सच है :

Salman Khan- Arpita Khan: सलमान खान और अर्पिता खान के बीच कितना प्यार है वो हर मौके पर नजर आता है. सलमान अर्पिता से 24 साल बड़े हैं. दरअसल, अर्पिता खान को सलमान के पिता सलीम खान ने गोद लिया था और आज अर्पिता पूरे खान परिवार की लाडली हैं. खासतौर से सलमान अर्पिता पर अपनी जान छिड़कते हैं. 

Pooja Bhatt- Alia Bhatt: पूजा भट्ट और आलिया भट्ट दोनों सौतेली बहनें हैं जिनमें काफी बड़ा ऐज गैप है. आलिया भट्ट से पूजा 21 साल बड़ी हैं यानि पूरी एक जनरेशन का गैप है दोनों में. इनके बीच भी काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है जो कई मौकों पर नजर आती है.

Shahid Kapoor- Ishaan Khattar: शाहिद कपूर पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं तो वहीं ईशान खट्टर नीलिमा और राजेश खट्टर के बेटे हैं. शाहिद अपने छोटे भाई ईशान पर जान छिड़कते हैं. इसके बीच उम्र का भारी फासला है. शाहिद ईशान से 14 साल बड़े हैं.

Arjun Kapoor-janhvi Kapoor: एक वक्त था जब अर्जुन और जाह्नवी एक दूसरे से रिश्तों के कारण ही अंजान थे लेकिन रिश्तों के कारण ही अब वो एक दूसरे के लिए बेहद खास बन चुके हैं. अर्जुन कपूर और जाह्नवी की उम्र के बीच अंतर की बात करें तो दोनों के बीच 12 साल का ऐज गैप है.

Aryan Khan- Abram Khan: आर्यन खान शाहरुख खान के लाडले हैं जिनका जन्म 1997 में हुआ था. वहीं इसके बाद गौरी खान ने बेटी सुहाना को जन्म दिया था. वहीं 2013 में हर कोई तब हैरान रह गया जब सरोगेसी के जरिए गौरी और शाहरुख एक बार फिर माता-पिता बने थे. बेटे का नाम उन्होंने अबराम रखा था जो 9 साल के है. इस तरह आर्यन खान और अबराम के बीच लगभग 16 का अंतर है.

Sara Ali Khan- Taimur Ali Khan: सैफ और अमृता की बेटी हैं सारा अली खान जो अब 27 साल की हो चुकी हैं. तो वहीं तैमूर सैफ और करीना के लाडले हैं जिनका जन्म 2015 में हुआ था. इस तरह इन सौतेले भाई बहनों में 23 साल का ऐज गैप है. सारा और तैमूर में गजब की बॉन्डिंग देखने को मिलती है.

Exit mobile version