लॉन्च हुआ Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन कंपनी द्वारा लॉन्च (launch) किए गये इस स्मार्टफोन में खासियत है कि इसमें दो चार्जिंग वेरिएंट ऑप्शन ग्राहकों को दिए जा रहा है। यानी एक वेरिएंट आपको 150वॉट का चार्जिंग स्पोर्ट देखने को मिलेगा दूसरा आपको 240वॉट फास्ट चार्ज वेरिएंट देखने को मिलेगा कंपनी ने दो वेरिएंट ऑप्शन को इस स्मार्टफओन में पेश किया है। आईए जानते है कीमत और अन्य जानकारी के बारे में
कितनी होगी कीमत 150वॉट वेरिएंट की
बात करें इस स्मार्टफोन के कीमत की तो इसके 150 वॉट वेरिएंट में आप सभी को तीन ऑप्शन देखने को मिलेगे जहां बेस मॉडल में 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज स्पेस से लैस होगा ये स्मार्टफोन इसकी कीमत CNY 2,499 यानी लगभग 30,430 रूपये होगी बात करें अन्य दो मॉडल 12 जीबी रैम प्लस 256 जीबी रैम की कीमत CNY 2,699 यानी लगभग 32,870 रूपये होगी वही तीसरे मॉडल में आपको 16 जीबी रैम प्लस 250 जीबी स्टोरेज स्पेस देखने को मिलेगी जिसकी कीमत CNY 2,899 यानी लगभग 35,300 रूपये होगी
कितनी होगी कीमत 240 वॉट वेरिएंट की
बता दें कि 240 वॉट फास्ट चार्जिंग में आपको दो स्टोरेज ऑप्शन दिए जाते है। जिसमें पहली पहली 16जीबी रैम प्लस 256जीबी स्टोरेज स्पेस होगी जिसकी कीमत CNY 3,199 यानी लगभग 38,966 रूपये होगी वहीं इसके दूसरे वेरिएंट ऑप्शन में 16 जीबी रैम प्लस 1 टीबी तक की स्टोरेज स्पेस शामिल है। जिसकी कीमत होगी CNY 3,499 यानी लगभग 42,600 रूपये होगी
स्पेसिफिकेशन
- 6.75 ओलेड स्क्रीन डिस्प्ले शामिल है
- 144 हर्ट्ज रीफ्रेश रेट
- 1.5K रेजोल्यूशन 2772×1240 पिक्सल
- 1400 निट्स की अधिकतम रेजोल्यूशन
- 16GB तक LPDDR5X रैम और 1GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है
- दो चार्जिंग वेरिएंट उपल्बध होंगे
- ट्रिपल रीयर कैमरा सैटअप
- 50MPप्राइमरी कैमरा
- 8MP अल्ट्रा वाइड
- 2MP मैक्रो सैंसर
- दो चार्जिंग फीचर के साथ उपल्बध होगा जिसमें आपको 5,000एमएच बैटरी बैकअप 150 वॉट में देखने को मिलेगा साथ ही 240 वॉट चार्जिंग मॉडल में 4,600एमएच बैटरी बैकअप शामिल होगा