मध्य प्रदेश के रीवा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां तीन वाहनों के टक्कराने से भीषण सकड़ हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत गई है। जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। ये भयानक हादसा 21 अक्टूबर की रात को यूपी और मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले NH-30 पर हुआ है। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय बस यात्रियों को लेकर जबलपुर से प्रयागराज जा रही थी। हादसे की सूचना मिलती ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया।
बस में सवार थे 100 से ज्यादा लोग
वहीं रीवा के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि सुहागी पहाड़ी के पास बस, ट्राला और ट्रक की भीषण टक्कर हुई है। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे मे 40 से ज्यादा लोग घायल हुए है। जिनमें से 20 को प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बस हैदराबाद से चली थी और वह गोरखपुर जा रही थी।
इस दौरान बस में यूपी, बिहार और नेपाल के रहने वाले लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार उस हादसे के समय बस में 100 से ज्याद लोग सवार थे। तभी सुहागी पहाड़ी से उतरते समय आगे चल रहे एक ट्रक से पहले एक ट्राला टकराया और उसके बाद बस भी उसी में जा भिड़ी। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोग की पहचान प्रदेश के बलरामपुर, गोंडा और गोरखपुर के रहने वालों के रूप में की गई है।
ब्रेक न लगने से हुआ हादसा
लोग त्योहार के मौके पर अपने घर लौट रहे थे। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही हो मौत हो गई थी जबकि 11 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख जताया है साथ ही मृतकों के परिजनों के प्रति भी शोक संवेदना व्यक्त की है। हादसे के बाद बस और ट्रक बरामद हुए है जबकि तीसरा वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस टोल प्लाजा के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तीसरा वाहन कहां और किस तरफ गया है।
हादसे में जान गंवाने वाले और घायल लोग मजदूर हैं। फिलहाल प्रशासन मृकतों और घायलों के परिजनों संपर्क करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि यूपी, बिहार के अधिकारियों को हादसे के बारे में सूचना दे दी गई है। जल्द ही मृतकों की पहचान की जाएगी। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ब्रेक न लग पाने की कारण ये हादसा हुआ है और जो लोग इस हादसे में बस में फंस गए थे। उनमें से कुछ के हाथ-पैर तक कट गए हैं जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।