Russia On Relations With Britain: ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy ) से वार्ता की है. इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन (Britain) की एकजुटता और यूक्रेन के लोगों के लिए समर्थन व्यक्त किया.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ट्वीट किया- उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से बातचीत की है, इस दौरान उन्होंने युद्ध के संघर्ष के बीच यूक्रेन के प्रति समर्थन का भाव व्यक्त किया है, जिसको लेकर अब रूस भड़क गया है.
इससे पहले, सुनक की प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्ति के बाद रूस और ब्रिटेन के बीच अच्छे संबंधों की संभावनाओं के जवाब में क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा वर्तमान में, हम कुछ सकारात्मक बदलावों के लिए कोई पूर्व शर्तों, आधार या उम्मीद को नहीं देख रहे हैं.
इससे पहले, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर एक पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने रूस के हमले के खिलाफ देश के दृढ़ साहस की प्रशंसा की और युद्ध जारी रहने पर ब्रिटेन के लोगों से समर्थन का वादा भी किया था.
ऋषि सुनक ने कहा था कि वह एक आजीवन मित्र रहेंगे और यूक्रेन को एक समृद्ध, महत्वाकांक्षी और दूरंदेशी देश के रूप में फिर से पुनर्निर्माण में मदद करेंगे. अब बातचीत के बाद सुनक ने ट्वीट किया कि उन्हें यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात करने का सौभाग्य मिला है. यूक्रेन के लोग ब्रिटेन की निरंतर एकजुटता और समर्थन पर भरोसा कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – Britain PM: ऋषि सुनक बनेंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, ससुर नारायण मूर्ति का सामने आया पहला रिएक्शन