ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में एक छोटी सी बाउंड्री वॉल के चक्कर में एक बाबा ने दूसरे बाबा को मौत के घाट उतार दिया। सीमा को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी बाबा हरभजन दास को गिरफ्तार कर लिया।
ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक बाबा ने दूसरे बाबा की हत्या कर दी है। थाना पुलिस के मुताबिक बाबा रामानंद पर बाबा हरभजन दास ने फावड़े से वार किया। जिससे बाबा रामानंद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची ने मामले की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद पुलिस हत्या के कारणों की जांच करने में जुट गई है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के एडिशनल एसपी शेखर सुयाल ने बताया कि बाबा की हत्या की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की है।
थाना प्रभारी विनोद गुसाई ने कहा कि दो कुटियाओं के बीच सीमा विवाद को लेकर बाबा रामानंद (55 वर्ष) और बाबा हरभजन दास (70 वर्ष) के बीच विवाद हुआ था।
लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने बताया कि बाबा रामानंद सरस्वती स्वर्गाश्रम की कुटिया नंबर 13 में वर्ष 2001 से रह रहे है। जबकि बाबा हरभजन दास शाह वर्ष 2010 से कुटिया नंबर 13 के दूसरे क्षेत्र में रह रहे है। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच काफी समय से कुटिया को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते कई बार आपसी बहस भी होती रही है।
वहीं, बुधवार को सुबह सीमा विवाद को लेकर बाबा रामानंद और बाबा हरभजन दास के बीच फिर से विवाद हुआ। इस दौरान बगल में रखे फावड़े से हरभजन दास ने बाबा रामानंद के सिर पर वार कर दिया, जिससे बाबा रामानंद लहूलुहान हो गए और उनकी मौके पर मौत हो गई।
सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला पुलिस और थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई और जनपद पौड़ी गढ़वाल के एडिशनल एसपी शेखर सुयाल घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने आसपास में पूछताछ करने के बाद घटना की बारीकी से जांच की है। जिसके बाद आरोपी बाबा हरभजन दास की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बाबा हरभजन दास को गिरफ्तार कर लिया।