Road Accident: बढ़ती ठंड के साथ-साथ कोहरे का दिन-ब-दिन घना होता जा रहा है, सर्दियों में सड़क दुर्घटनाएं (Road Accident) कोहरे के कारण होती हैं. मामला अमरोहा (Amroha) के रजबपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे का है. जहां कोहरे के कारण भाषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल अमरोहा रोड़वेज डिपो दिल्ली से हल्द्वानी जा रही थी. रोड़वेज बस में एक दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे.
घने कोहरे के कारण सड़क साफ नजर नहीं आ रही थी और रोडवेज बस के चालक ने भी स्पीड कम नहीं की थी. धुंध के कारण गन्ने से लदा खराब ट्रक ड्राइवर को हाइवे किनारे नजर नहीं आया. तभी संतुलन बिगड़ते ही ड्राइवर ने गन्ने से लदे खराब ट्रक में बस को टक्कर मार दी. हादसे से बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए और रोडवेज चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया था.
रोडवेज चालक बस छोड़कर मौके से फरार
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाने में दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे से कुछ दिनों पहले भी अमरोहा में बजरी से लदे ट्रक चालक ने बाइक को कुचल दिया. पिछले हफ्ते हुआ यह हादसा भी कोहरे की वजह से हुआ. इस हादसे में हादसे में बाइक सवार घायल हो गया था. ट्रक चालक बाइक को घसीटते हुए आगे बढ़ता गया. लोहे की रगड़ से समय निकली चिंगारी से ट्रक में आग लग गई.
अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं कोहरे के कारण
थोड़ी देर में आग की लपटें आसमान छूने लगीं. किसी तरह ट्रक चालक ने कूदकर जान बचाई थी. ट्रक में आग की लपटें आसमान को छूने लगीं थी. इस दौरान राहगीरों की भीड़ जमा हो गई थी. जिसके बाद सूचना मिलते ही ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलाया गया. दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था.
इसे भी पढ़ें – UP: मरीजों को योगी सरकार देने जा रही ये बड़ा तोहफा, प्रदेशभर में जेनरिक दवाओं के खुलने जा रहे हैं 550 नए स्टोर, ये मिलेगी सुविधा





