Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Rojgar Mela Launch: दिवाली पर युवाओं को बड़ा तोहफा देंगे PM

Rojgar Mela Launch: दिवाली पर युवाओं को बड़ा तोहफा देंगे PM मोदी, करेंगे 10 लाख लोगों के लिए ‘Rojgar Mela’ का शुभारंभ

Rojgar Mela Launch: इस बार की दीपावली रोजगार वाली होने जा रही है, दरअसल, धनतेरस के पावन मौके को और खास बनाने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौकरी और रोजगार का तोहफा देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी आज 10 लाख कर्मियों के लिए नियुक्ति अभियान (भर्ती अभियान) की शुरुआत करेंगे.

इस अभियान को ‘रोजगार मेला’ (Rojgar Mela Launch) का नाम दिया गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75,000 नव नियुक्त युवाओं को ऑफर लेटर यानी नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम वर्चुअल होगा और प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए युवाओं को संबोधित भी करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार युवाओं को रोजगार (Rojgar Mela Launch) के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण कदम होने वाला है.

पीएम मोदी ने इस साल जून में सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को मिशन मोड के जरिए 10 लाख पदों पर भर्ती करने का निर्देश दिया गया था. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यह निर्देश सभी सरकारी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा के बाद दिया था.

38 मंत्रालयों में नए कर्मियों की होगी नियुक्ति

पीएमओ ने बताया है कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार सभी मंत्रालय और विभाग स्वीकृत पदों पर मौजूदा रिक्तियों को भरने के लिए मिशन मोड में काम कर रहे हैं. देशभर से चुने गए नए कर्मियों को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में तैनात किया जाएगा. नए भर्ती हुए कर्मी विभिन्न स्तरों पर सरकार में शामिल होंगे. उदाहरण के लिए, समूह-ए, समूह-बी (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और समूह-सी.

इन विभाग में हैं ये नियुक्तियां

पीएमओ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस और अन्य शामिल हैं. पीएमओ ने बताया कि ये नियुक्तियां मंत्रालयों और विभागों द्वारा स्वयं या नियुक्ति एजेंसियों के माध्यम से मिशन मोड में की जा रही हैं. इन एजेंसियों में संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग और रेलवे भर्ती बोर्ड शामिल हैं. चयन प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है और तेजी से भर्ती के लिए तकनीकी रूप से कुशल बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें – Dhanteras 2022: इस बार धनतेरस पर धन बरसेगा, नमक खरीदने से प्रसन्न होगी मां लक्ष्मी, करें नमक के ये 6 उपाय

Exit mobile version