Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
RSS ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट की ‘प्रोफाइल’ फोटो बदली, लगाया तिरंगा

RSS ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट की ‘प्रोफाइल’ फोटो बदली, लगाया तिरंगा

नई दिल्ली। देश के स्वतंत्रता के 75 साल के पूरे होने के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। ऐसे में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा लगाने का आग्रह किया है।

जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने अपने डीपी में तिरंगा झंडा लगाया है। कांग्रेस पार्टी ने भी पंडित नेहरू की एक तस्वीर डीपी में लगाई गई, जिसमें वह अपने हाथ में तिरंगा पकड़े हुए हैं। इसके बाद कांग्रेस की ओर से लगातार यह आरोप लगाया जा रहा था कि आरएसएस तिरंगे का सम्मान नहीं करता, इसलिए उसने अब तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी में राष्ट्रीय ध्वज नहीं लगाया है।

लेकिन शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्वतंत्रता दिवस से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल तस्वीरों पर अपने पारंपरिक भगवा झंडे के स्थान पर तिरंगे को लगाया। गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संघ का जिक्र करते हुए इस महीने की शुरुआत में सवाल किया था कि क्या नागपुर में अपने मुख्यालय पर 52 साल तक राष्ट्रध्वज नहीं फहराने वाला संगठन अपने सोशल मीडिया खातों की प्रोफाइल तस्वीर पर तिरंगा लगाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र के आग्रह को मानेगा।

आज से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आगाज

आरएसएस प्रचार विभाग के सह प्रभारी नरेंद्र ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि संघ अपने सभी कार्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाता आ रहा है। अब राष्ट्रीय स्वयं संघ ने पीएम मोदी की अपील के अनुसार, 13 अगस्त को अपने सोशल मीडिया खातों की प्रोफाइल पिक्चर में संगठन के भगवा झंडे को हटाकर राष्ट्रध्वज लगा लिया है। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि आरएसएस कार्यकर्ता ’हर घर तिरंगा’ मुहिम में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

Read Also – आज से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आगाज, हर घर में लहराएगा देश का झंडा, जानें जरूरी नियम

Exit mobile version