Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
फतवों को फाड़कर रूबी खान ने किया धूमधाम से गणेश विसर्जन, बड़ी संख्या में साथ आई मुस्लिम महिलायें

फतवों को फाड़कर रूबी खान ने किया धूमधाम से गणेश विसर्जन, बड़ी संख्या में साथ आई मुस्लिम महिलायें

Ruby asif khan: गणेश प्रतिमा को घर में स्थापित करने से चर्चा में आईं रूबी आसिफ खान आज गणेश विसर्जन करने सुबह घर से निकल चुकी हैं. पुलिस सुरक्षा के बीच रूबी आसिफ खान गणपति विसर्जन के घर से निकली हैं. गौरतलब है कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी की मूर्ति को घर लाने और पूजापाठ करने के कारण रूबी खान (Ruby Khan) के खिलाफ कट्टरपंथी मौलवियों ने फतवा जारी किया था. फतवा जारी होने के बाद रूबी खान ने मुख्यमंत्री और एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी नेता रूबी खान ने बताया कि उन्होंने बड़े हर्षोल्लास से गणेश उत्सव मनाया. साथ ही गणेश भगवान से प्रार्थना की कि देश में एकता भाई चारा बना रहे. सब लोग मिल-जुलकर एक दूसरे का त्योहार मनाए. रूबी खान आज बुधवार को नरौरा गंगा घाट पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन करेंगी, जिसके लिए वह घर से निकल चुकी हैं. इस दौरान उनके साथ पुलिस बल मौजूद है.

बता दें कि, घर में गणेश प्रतिमा स्थापित करने पर रूबी आसिफ खान के खिलाफ फतवा जारी होने के बाद उन्होंने सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार से गुहार लगाई थी. इसके लिए उन्होंने सीएम योगी, डीजीपी, एडीजी, डीआईजी समेत एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. रूबी खान ने सीएम पोर्टल पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि गणेश प्रतिमा रखने पर उनके खिलाफ कुछ मुल्ला-मौलवी फतवा जारी कर रहे हैं. कुछ अजनबी उनके घर के बाहर चक्कर लगा रहे हैं और बाहर निकलने पर कमेंटबाजी कर रहे हैं. उनके परिवार की जान को खतरा है, सुरक्षा मुहैया किए जाने की मेहरबानी करें.

Exit mobile version