भगवान शिव के भक्त दूर- दूर से हरिद्वार आते है और बोले बाबा के दर्शन करते है। सावन महिना तो शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है। कल सावन का आखिरी सोमवार है। जिसको लेकर भक्तों में उत्साह है।
लोग हरिद्वार से शिव के दर्शनों के बाद गंगाजल कांवर के रूप में ले जा रहे है। देशभर में इस दौरान शिव भक्तों की पूजा की जाती है। तो वहीं एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पुलिस ने कांवरियों का चालान ही काट दिया।

दरअसल ये मामला उत्तराखंड के किच्छा का है जहां कांवरियों का जत्था गंगाजल लेकर पहुंचता है तबहि बरेली बाईपासपुलिस चेकिंग के दौरान उन्हें रोक लेती है। और किच्छा पुलिस तभी एक डाक कांवरिया चालान काटा देती है जिसे लेकर बवाल हो जाता है।

सभी कांवरियों नैशनल हाइवे 74 जाम कर देते है। जिसके बाद किच्छा पुलिस कोतवाल मौके पर पहुंचकर समझा-बुझाकर मामला शांत करवाते है तब जाकर हाईवे पर लगा जाम खुलवाया जाता है। हालांकि इसपर कांवरियों ने काफी नाराजगी व्यक्त की है।