Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
सितंबर ने दी दस्तक, हुए बड़े बदलाव, जिनका आपकी जेब पर पड़ेगा ये असर

New Rules From Today: सितंबर ने दी दस्तक, हुए बड़े बदलाव, जिनका आपकी जेब पर पड़ेगा ये असर

New Rules From Today: सितंबर ने दस्तक दे दी है. आज सितंबर की पहली तारीख है. आज जब नया महीना शुरू हो रहा है तो कई नई चीजें भी शुरू होंगी. इनमें कुछ चीजें ऐसी होंगी जो राहत पहुंचाएंगी तो कुछ ऐसी भी होंगी जिनसे किसी न किसी तरह से आप प्रभावित होंगे और उसका असर आपकी जेब पर पड़ सकता है. आइए जानते हैं आखिर आज से क्या कुछ बदल रहा है.

गैस सिलेंडर हो सकता है महंगा

पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में हर महीने की पहली तारीख को कीमतों में बदलाव करती हैं. वहीं, आज 1 सितंबर को कंपनियों ने ग्राहकों को राहत दी है. रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की गई है.

टोल टैक्स पर देना होगा ज्यादा पैसा

अगर आप यमुना एक्सप्रेस-वे के जरिए दिल्ली आते-जाते हैं, तो आज से आपको अधिक टोल टैक्स चुकाना होगा. 1 सितंबर से लागू नई बढ़ोतरी के अनुसार, कार, जीप, वैन और अन्य हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल टैक्स के रेट में 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2.65 किलोमीटर कर दिया गया है. यानी प्रति किलोमीटर 10 पैसे की वृद्धि की गई है.

पीएनबी में खाताधारकों के लिए केवाईसी जरूरी

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए KYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है. बैंक ने कहा था कि सभी ग्राहक 31 अगस्त से पहले अपनी KYC करा लें. इसके लिए बैंक ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं. अगर 31 अगस्त तक आप अपने अकाउंट को अपडेट नहीं करते हैं तो आप अपने खाते से पैसों का लेन-देन नहीं कर पाएंगे

इंश्योरेंस एजेंटों को झटका

IRDAI ने जनरल इंश्योरेंस के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब इंश्योरेंस एजेंट को 30 से 35 फीसदी की बजाय 20 फीसदी ही कमिशन मिलेगा. इससे जहां एजेंटों को झटका लगा है तो वहीं लोगों की प्रीमियम की राशि में कमी आएगी, जो बड़ी राहत होगी. कमीशन के बदलाव का नियम 15 सितंबर 2022 से लागू हो जाएगा.

NPS के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

एक सितंबर से एक और बड़े बदलाव की बात करें तो यह राष्ट्रीय पेंशन योजना में किया गया है. आज से NPS खाता खोलने पर कमीशन का भुगतान पॉइंट ऑफ प्रेजेंस (POP) पर किया जाएगा. ऐसे में यह कमीशन 1 सितंबर 2022 से 10 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक का होगा.

गाजियाबाद में सर्कल रेट पर असर

गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको 1 सितंबर से ज्यादा पैसा खर्च करना होगा. गाजियाबाद में सर्कल रेट में 2-4 फीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है. यानी कि प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो सकता है.

यूपी के यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर होगा महंगा

उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर करना आज से महंगा हो जाएगा. टोल की नई दरें बुधवार मध्यरात्रि यानी 1 सितंबर शुरू होते ही लागू हो चुकी हैं. पिछले दिनों जेपी इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बढ़ी दरों का प्रस्ताव यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास अथॉरिटी को भेजा गया था, जिसे अथॉरिटी ने अपनी बोर्ड बैठक में मंजूरी दे दी. हालांकि दो पहिया वाहनों, थ्री व्हीलर और किसानों के ट्रैक्टर से जुड़े टोल की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी. नई दरों के हिसाब से अब कार वालों को ग्रेटर नोएडा से आगरा तक के लिए 165 किलोमीटर की एक तरफ यात्रा करने के लिए 415 रुपये की जगह 437 रुपए चुकाने होंगे. वहीं, हल्के मालवाहक वाहन को 635 की जगह 684 रुपये, ‘सिक्स एक्सल’ वाहन को 1295 की जगह 1394 रुपये, अत्यअधिक भारी वाहन को 2250 की जगह 2729 रुपये देने होंगे.

Exit mobile version