Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Russia Ukraine War के बीच रूस ने अपने रॉकेट से हटाए कई देशों के झंडे, भारत के तिरंगे को नहीं छेड़ा

Russia Ukraine War के बीच रूस ने अपने रॉकेट से हटाए कई देशों के झंडे, भारत के तिरंगे को नहीं छेड़ा

Russia Ukraine War: यूक्रेन के साथ युद्ध छिड़ने के बाद से कई देश रूस का जमकर विरोध कर रहे है. और उसको कमजोर बनाने के लिए कई तरह के प्रतिंबध लगा रहे है. जिससे रूस इन सब को देखकर यूक्रेन के खिलाफ छिड़ी जंग को रोक दे. ऐसे में ना तो रूस झुकने को तैयार है ना ही यूक्रेन. वहीं जहां एक तरफ कुछ देश .यूक्रेन की हर संभव मदद कर रहा है. तो रूस के खिलाफ कड़े एक्शन. ऐसे में रूस का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें रूस अपने रॉकेट से कुछ देशों के झंडों की तस्वीर को हटा रहा है, वहीं भारत का झंडा उस पर रहने देता है।

यह वीडियो रूसी स्पेस एजेंसी Roscosmos के हेड Dmitry Rogozin ने ट्वीट किया है. जानकारी के मुताबिक, वीडियो Baikonur का है. यह दक्षिणी कजाखस्तान में स्थित अन्तरिक्ष तट है, जिसे रूस ने लीज पर लिया हुआ है।

https://twitter.com/Rogozin/status/1499043075586469900?s=20&t=kFns1QLW3hwhgEUqFZ4DIw

 Dmitry Rogozin ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें दिखाया गया है कि स्पेस स्टेशन के कर्मचारी अमेरिका समेत कुछ देशों के झंडे को ढक रहा है.  Dmitry Rogozin ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘Baikonur में मौजूद लॉन्चर्स ने माना है कि कुछ देशों के झंडों के बिना हमारे रॉकेट ज्यादा सुंदर लगेंगे.’ ।

बता दें कि जंग के दौरान Roscosmos की वेबसाइट को भी हैकर्स ने निशाना बनाया था. हालांकि, स्पेस स्टेशन का सर्वर इस साइबर अटैक से सुरक्षित था. यह जानकारी रूसी स्पेस एजेंसी के चीफ Dmitry Rogozin ने ही दी थी.

बता दें कि अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, जर्मनी समेत कई देश रूस के खिलाफ हैं. सभी ने उसपर तरह-तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं.

जंग पर क्या है भारत का रुख

वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत ने न्यूट्रल रुख अपनाया है. भारत की तरफ से पहले ही साफ किया गया है कि हमारी प्राथमिकता यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों और छात्रों को निकालना है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा था कि भारत युद्धविराम का समर्थन करता है. इसके साथ-साथ उन्होंने बॉर्डर पार करने देने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों का शुक्रिया भी कहा. UN में भारत ने कहा कि मतभेदों को सिर्फ बातचीत और कूटनीति से ही खत्म किया जा सकता है

Exit mobile version