Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Russia Ukraine War: रूस से जंग में हार नही मान रहा यूक्रेन, 24 घंटे में किया 29 बड़े हमले - news 1 india

Russia Ukraine War: रूस से जंग में हार नही मान रहा यूक्रेन, 24 घंटे में किया 29 बड़े हमले

Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूसी हमले के लगभग साढ़े सात महीने होने जा रहे हैं। रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों पर कब्जे का ऐलान किया था, जिसके बाद अब यूक्रेनी सेना लगातार जवाबी हमले कर रही है। यूक्रेन ने दोनेस्क प्रांत के लायमन शहर को रूस से छीन लिया है और अब डोनबास पर दोबारा यूक्रेनी कब्जे की मशक्कत चल रही है। इसके लिए यूक्रेनी सेना ने पिछले 24 घंटे में 29 हमले किये हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन के पूर्वी इलाके में स्थित दोनेस्क प्रांत के लायमन शहर पर कब्जे को लेकर रूस और यूक्रेन की सेनाओं में घमासान मचा रहा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने लायमन पर दोबारा यूक्रेन के कब्जे का ऐलान करते हुए कहा कि लायमन पूर्वी यूक्रेन का अहम रणनीतिक मोर्चा है। यहां से रूसी सैनिकों के भागने से स्पष्ट है कि रूसी सेना की पकड़ कमजोर हो चुकी है। यहां यूक्रेन जीत की ओर है। इसके विपरीत रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव ने दावा किया कि रूसी सेना रणनीति के तहत लायमन से हटी है। यहां तैनात सैनिकों को दूसरे मोर्चों पर भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि लायमन उसी दोनेस्क प्रांत का हिस्सा है, जिसके रूस में विलय का ऐलान खुद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने किया था। इस बीच अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन लॉयड ने भी लायमन पर दोबारा कब्जे के लिए यूक्रेनी सेना की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि लायमन पर कब्जे से यूक्रेन को पूर्वी मोर्चे पर बढ़त बनाने में मदद मिलेगी, क्योंकि यहां से अब यूक्रेन को रक्षात्मक बने रहने की जरूरत नहीं होगी और खुलकर रूसी ठिकानों को निशाना बनाया जा सकेगा।

लायमन के बाद अब यूक्रेन की नजर डोनबास पर है। यूक्रेन की सेना ने पिछले 24 घंटे में 29 हमले कर डोनबास को दोबारा हासिल करने की बात कही है। यूक्रेनी सेना ने बताया कि यूक्रेन के हमलों में रूसी सेना के हथियार भंडार, एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम और कमांड पोस्ट तबाह हुए हैं। यूक्रेन ने दावा किया कि रूस की तरफ से चार मिसाइल हमले व 16 हवाई हमले किए गए। रूस ने भी खारकीव में यूक्रेन के सात आयुध भंडारों को तबाह करने का दावा किया है।

Exit mobile version