राजस्थान में चुनाव से पहले कांग्रेस में फिर से रण शुरु हो गया है। बता दें कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और अशोक गहलोत एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने गहलोत पर BJP के नेताओं को बचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने अशोक गहलोत पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ साठगांठ का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहने के दौरान जितने भी घोटाले हुए अशोक गहलोत ने सब दबा दिए। पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वादा किया था कि स्ता में आएगी तो भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करेंगे, मगर मिलेजुले खेल में सारे मामले दबा दिए गए। जब हमारी सरकार बनी ती, तब भ्रष्टाचार को लेकर हमने मिलकर कई बातें कहीं थीं, लेकिन अब तक यह काम नहीं हुए है। उन्होंने कहा कि मैं 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करूंगा। यह अनशन उन बातों को रखने और उन्हें करने को लेकर किया जाएगा। जो अब तक हमारी सरकार द्वारा नहीं हुईं।
गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन
सचिन पायलट ने वसुंधरा सरकार पर आरोप लगाने के वीडियों दिखाअ। उन्होंने अशोक गहलोत के विपक्ष के समय के दिए बयान दिखाए। पायलट ने शराब माफिया और बजरी माफिया पर दिए बयान के वीडियो भी दिखाए। इतना ही नहीं पायलट ने 11 अप्रैल को गहलोत सरकार के खिलाफ 1 दिन का अनशन करने का ऐलान भी किया है।