Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IAS की तैयारी कर रही दलित लड़की के साथ दरिंदगी के बाद हत्या, दवा खाकर आरोपी ने दिया घटना को अंजाम

IAS की तैयारी कर रही दलित लड़की के साथ दरिंदगी के बाद हत्या, दवा खाकर आरोपी ने दिया घटना को अंजाम

उन्नाव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जो आपकी रूंह को कंपा कर रख देगा। जहां एक दलित प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए जल्लाद बन गया। बता दें कि उन्नाव में दलित छात्रा के प्रेमी ने ही दरिंदगी के उसकी हत्या कर दी। दोनों का करीब 2 साल से अफेयर चल रहा था। आरोपी छात्रा के घर पहले भी आता- जाता रहा है। इस वारदात से पहले भी दोनों ने व्हाट्सएप के जरीए एतक दूसरे से बातचीत की थी।

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने खुद पुलिस के सामने यह सारी वारदात के एक एक पहलू को विस्तार से बताया और अपनी गलती को कबूल किया है। हालांकि, डॉक्टर के मुताबिक छात्रा के अंदरूनी हिस्से में गहरी चोटें आई थी। इससे उसके शरीर से बहूत खून बहने लगा था जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बता दें कि पुलिस ने इस घटना के आरोपी को रविवार की सुबह गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया था। प्रेमी को रेप और हत्या के आरोप में जेल भेजा है। बता दें कि आरोपी का नाम राज गौतम है और उम्र 25 साल है। वह पेशे से प्राइवेट स्कूल में टीचर है।

जानते है क्या है पूरा मामला

बता दें कि मामला उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। आरोपी राज गौतम ने बताया की वह गुरुवार को अपनी प्रेमिका से चैट पर बात कर रहा था। उसका पहले हालचाल जाना। उसके बाद घर आने के लिए पूछा। पहले तो लड़की ने मना किया । उसके बाद लड़की मान गई। वहीं 11:10 बजे उसने मैसेज करके आने के बारे में पूछा। 11: 32 पर आरोपी ने मैसेज किया कि मैं घर से निकल गया हूं। 11:37 पर आरोपी उसके घर पहुंच गया था। उसके बाद आरोपी राज गौतम लड़की के घर से 1 बजे भाग गया। करीब डेढ़ घंटे तक वह अपनी प्रेमिका के साथ रहा था। प्रेमी ने कबूला, ” मैं अपने साथ शक्तिवर्धक दवा लेकर गया था। संबंध बनाने से पहले मैनें 2 गोली खा ली थी। उसने मुझे रोका, लेकिन दवा खाने के कारण मैंने उसकी एक ना सुनी और उसके साथ जबरदस्ती करता रहा। वह परेशान थी, लेकिन उस समय मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था।

“कुछ देर बाद वह बेहोशहोने लगी। उसके बहूत खून बह रहा था। मै उसको इस हालात में देखकर डर गया था। वह मुझसे मदद मांग रही थी, लेकिन मैं वहां से आने लगा। मेरे पीछे आते- आते वह आंगन में गिर गई। उसके बाद मैं वहां से भाग गया, क्योंकि उसकी छोटी बहन के आने का समय हो रहा था। बाद में मुझे पता चला कि वह मर गई है।

“वहीं पुलिस का कहना है,”आरोपी के फोन से और भी लड़कियों के चैट मिलि है। जिससे वह इसी तरह से बातें करता रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक अपने से 6-7 साल छोटी लड़कियों को ही टारगेट करता है। उनको अपने प्रेम जाल में फंसाता है।

लड़की की छोटी बहन ने बताया

“मैं करीब 2 बजे घर पहुंची, तो देखा कि पीछे का दरवाजा खुला हुआ है। मुझे अंदर किसी के होने का शक हुआ, तो दबे पांव जाने लेगी, घर के अंदर झांका, तो देखा बड़ी बहन आंगन में पड़ी हुई थी। पास गई, तो उसके शरीर पर बहुत खून लगा था। शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। उसके प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था। शरीर पर हल्के चोट के निशान थे। बेडशीट खून से सनी हुई थी।”

पहले मैंने दीदी के शरीर को एक कपड़े से ढका। उसके बाद मम्मी को फोन किया। पापा को भी इस बारे में बताया। मेरे रोने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर आ गए।

बता दें कि छात्रा के शव का पोस्टमार्टम किया गया तो डॉक्टरों की टीम ने बताया कि छात्रा के साथ पहले रेप की वारदात को अंदाम दिया गया और उसके बाद कोई कठोर चीज उसके प्राइवेट पार्ट में डालने से गंभीर चोट पहुंची है। ऐसा करने से पीड़िता को अंदरूनी चोट आई है। डॉक्टरों ने बताया की लगभग 2 लीटर खून बह गया। आगे की जांच के लिए छात्रा के शव से होंठ, स्तन और नाखून के सैंपल लिए गए हैं।

एसपी सिद्धार्थ मीणा ने केस को लिकर कहीं ये बड़ी बात

वहीं मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिद्धार्थ मीणा ने बताया, “युवक-युवती एक दूसरे को पहले से जाते थे। मौके से फोन बरामद किया गया था। युवक का फोन भी जब्त किया गया। दोनों की चैट भी सामने आई है। हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसको जेल भी भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। परिवाक की भी हर संभव मदद की जाएगी।”

Exit mobile version