संभल में करायासदर इलाके के पंजू सराय चौकी से बड़ा मामला सामने आया है। जहां परचून दुकानदार पर तीन बच्चियों का रेप करने का आरोप लगा है।
दरअसल परिजनों का कहना है कि पीड़िता बालिका अपनी दो सहेलियां के साथ दुकान पर सामान लेने गई थी। तभी दुकानदार ने तीनों को अंदर ले जाकर दुकान में बंद कर दिया और उनका रेप किया। परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चियों में से एक मौका देखकर भाग निकली और उसने घर पर आकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोगों ने दुकान पर जाकर दोनों बच्चियों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को मामले की शिकायत देते हुए परिजनों ने जाहिद पर रेप का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि आरोपी जाहिद ने उन्हें धमकी भी दी थी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो हश्र बुरा होगा।
फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीनों बच्चियों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं आरोपी जाहिद दुकानदार के खिलाफ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
UP Police भर्ती में ‘उम्र’ का तड़का: शलभमणि और चंद्रशेखर ने मिलाया हाथ, हिला दी सरकार!
UP Police Recruitment 2026: उत्तर प्रदेश पुलिस में 32,000 से अधिक आरक्षी और समकक्ष पदों पर निकली बंपर भर्ती ने...







