यूपी के जनपद संभल में हड्डी की फैक्ट्रियों से आने वाली तेज बदबू से आसपास की जनता परेशान थी। इस दुर्गंध से लोगों का जीना मोहाल हो गया था। जिसके बाद लोगों ने प्रशासन को इसकी शिकायत की। पब्लिक की शिकायत थी कि हर वक्त सोते जागते हड्डी गलने की बदबू आती रहती है। पब्लिक शिकायत के बाद और शहर में फैलती दुर्गंध को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आए।
फैक्ट्रियों का नरकीय माहौल
जिसके बाद संभल के डीएम मनीष बंसल ने चिमनी आवली रोड पर छापेमारी करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी मनीष बंसल के सख्त निर्देश पर एसडीएम विनय मिश्रा और सीओ जितेंद्र सरगम के नेतृत्व में अधिकारियों ने चिमयावली गांव के निकट हड्डी फैक्ट्रियों पर छापेमारी की तो नरकीय माहौल का सामना करना पड़ा। बदबू की वजह बनीं छह हड्डी फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने इन्हें बंद करा दिया।
एक कैंटर से 28 बरामद
संभल के डीएम मनीष बंसल ने बताया कि एक हड्डी फैक्ट्री में खुले में पशुओं के अवशेष मिलने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया। एक अन्य परिसर में अवैध तरीके से बड़ी संख्या में पशुओं के मांस अवशेष सूखते मिले। इनसे इतनी बदबू निकल रही थी कि मास्क लगाने के बाद भी अफसरों को रुकना मुश्किल हो गया। पशु मांस अवशेष जमीन में दबवा दिये गये। इस मामले में भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। छापेमारी के दौरान ही एक कैंटर की तलाशी ली गई तो उसमें 28 पशु क्रूरता से लदे मिले। इस मामले में भी मुकदमा दर्ज किया है।
हड्डी मांस के अवैध कारोबार पर लगाम
उन्होंने कहा कि पशुओं के हड्डी मांस से चार लाख की आबादी के लिए मुसीबत बनी भीषण दुर्गंध का मामला लगातार जनता की शिकायत के बाद अफसरों ने बदबू की वजह बने हड्डी मांस के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी कर सख्त कार्रवाई की। अफसरों ने कार्रवाई करते हुए छह हड्डी फैक्ट्रियां बंद करा दी गई। साथ ही इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
ये भी पढ़े-Sultanpur: Tricycle के लिए डिप्टी CM से मिलने पहुंचा दिव्यांग, पुलिसकर्मियों ने किया ऐसा सलूक