Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
You Tuber रेहान जुबैरी के घर गूंजी किलकारी, बांटी गई मिठाईयां

Sambhal News: You Tuber रेहान जुबैरी के घर गूंजी किलकारी, बांटी गई मिठाईयां, कहा- तहसीन के मिलने से जिंदगी खुशियों से भरी

उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में साढ़े तीन फीट के रेहान जुबैरी पिता बन गए हैं। तीन फीट की उनकी पत्नी तहसीन जहां ने बेटे को जन्म दिया है। रेहान के गर की पहली किलकारी संभल के सिल्वेंजा हास्पिटल में गूंजी, जहां उनकी पत्नी का डॉक्टरों ने सफल प्रसव किया। बच्चे के जन्म के बाद जहां रेहान जुबैरी बेहद खुश हैं, वहीं हास्पिटल स्टाफ अब तक की सबसे कम लंबाई की महिला के प्रसव से रोमांचित है।

रेहान के घर गूंजी किलकारी

आपको बता दें कि संभल के यूट्यूबर रेहान जुबैरी की लंबाई 3:30 फीट है। वहीं कम लंबाई के बावजूद भी वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। वे बॉडी बिल्डर हैं। वहीं बढ़िया डांसर भी है, तो उतने ही हंसमुख इंसान हैं। शहर में वे अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। तहसीन जहां और रेहान के घर जन्में बच्चे का वजन दो किलो सौ ग्राम है। वहीं डॉक्टर के अनुसार बच्चे की लंबाई सामान्य बच्चों की तरह है। शिशु के जन्में से रेहान बहुत खुश हैं। इस खुशी का वे भगवान को धन्यवाद कर रहे हैं। वहीं हास्पिटल में अस्पताल स्टाफ और आंगतुकों को रसगुल्ले खिला कर उन्होंने खुशी मनाई और साथ ही लोगों का आशिर्वाद भी मिला।

तहसीन के मिलने से जिंदगी खुशियों से भरी

रेहान अब अपनी शादीशुदा जिंदगी से काफी खुश हैं। आपको बता दें कि साढ़े तीन फीट कद वाले संभल के रेहान का शादी का सपना एक साल पहले तब साकार हुआ जब रामपुर की रहने वाली तीन फिट कद वाली तहसीन उसकी दुल्हन बनी। अब शादी के सालभर बाद तहसीन ने बेटी को जन्म दिया तो रेहान की खुशी में चार चांद लग गए। रेहान कहता है कि तहसीन के मिलने से जिंदगी खुशियों से भरी गई है। अब बेटी मिली है तो खुशी दौगुनी हो गई।

बताते चलें संभल के मौहल्ला चमन सराय के रहने वाले मोहम्मद रेहान की शादी में उनका छोटा कद बाधा बन रहा था। यही दिक्कत रामपुर जनपद के शाहबाद की रहने वाली तहसीन के साथ थी। रेहान का कद साढ़े तीन फिट तो तहसीन का तीन फिट है। साल भर पहले दोनों का निकाह हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। एक दूसरे के साथ हंसी खुशी रह रहे रेहान व तहसीन को दूसरी बड़ी खुशी मिली है। तहसीन ने बेटी को जन्म दिया है। माता पिता बनने की खुशी रेहान व तहसीन के चेहरे पर साफ नजर आ रही है। रेहान कहता है कि ऊपर वाले ने सारे सपने साकार कर दिये। पहले पत्नी मिली तो अब पिता बनना भी नसीब हो गया।

रेहान ने तहसीन को प्रसव के लिए संभल के सिल्वेंजा हास्पिटल में भर्ती कराया

सम्भल तहसीन गर्भवती हुई तो उसकी डिलीवरी को लेकर रेहान ही नहीं डाक्टर भी चिंतित थे। रेहान ने तहसीन को प्रसव के लिए संभल के सिल्वेंजा हास्पिटल में भर्ती कराया था। यहां उसका इलाज कर रही डा. जोहा ने नार्मल डिलीवरी कराने का भरसक प्रयास किया मगर जब संभव नहीं हो पाया तो जच्चा व बच्चा के हित में ऑपरेशन का विकल्प चुना गया। अस्पताल के डायरेक्टर इसरार अहमद ने बताया कि सुरक्षित प्रसव हुआ है और अब जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

इधर छोटे रेहान मियां का कहना है कि उनको अल्लाह ताला ने नियमत दी है इधर आज तक जो मैं समाज में छोटू छोटू कहकर मुझको पुकारा जाता था। लेकिन जिस तरह से डॉक्टर बता रहे हैं कि मेरा जो बेटी है वह समाज की तरह रहेगी उसकी हाइट मुझ से भी अधिक होगी इस बात को सोचकर मुझे खुशी है कि आप मेरी बच्ची के सामने यह बात सामने नहीं आएगी फिलहाल रेहान जुबेरी और उनकी पत्नी दोनों लोग खुश हैं और 3 फीट की पत्नी 3:30 फीट पति वहां दोनों के चेहरे पर खुशी है फिलहाल उनके बच्चे को देखने के लिए आसपास लोग और उनके रिश्तेदार मुबारकबाद देने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। वाइट रेहान जुबेर वाइट अस्पताल प्रबंधक इसरार अली वाइट डॉ जोहा अली

Exit mobile version