Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Sambhal: ‘साहब मुझे गोली न मारना, मैं अपराधी हूं…’, हाथ में तख्ती

Sambhal: ‘साहब मुझे गोली न मारना, मैं अपराधी हूं…’, हाथ में तख्ती लिए थाने पहुंचा पशु तस्कर

सीएम योगी के एक्शन अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे, इसके खौफ से जनपद संभल क़े थाना हयांतनगर में गैंगस्टर एक्ट के अपराधी और पशु तस्कर ने तख्ती लगाकर पुलिस के सामने सिलेंडर कर दिया।

सीएम योगी के एक्शन अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे, इसके खौफ से जनपद संभल क़े थाना हयांतनगर में गैंगस्टर एक्ट के अपराधी और पशु तस्कर ने तख्ती लगाकर पुलिस के सामने सिलेंडर कर दिया। उसने तख्ती पर लिखा कि साहब मुझे गोली मत मारो, मैं अपराधी हूं, मैं पशु तस्कर हूं, साहब में अपना गुनाह कबूल करता हूं। शख्स सीने पर तख्ती लगाकर थाने पहुंच गया। हयांतनगर में योगी पुलिस के एक्शन का असर दिखाई दिया।

‘साहब मुझे गोली न मारना, मैं अपराधी हूं…’,

बता दें कि जनपद संभल के थाना हयांतनगर हैबतपुर के रहने वाले एक अपराधी जोकि पशु तस्कर और गैंगस्टर एक्ट का अपराधी है वह थाने में एक तख्ती लेकर पहुंचा, जिसपर लिखा था कि “साहब मुझे गोली मत मारना, मैं गैंगस्टर का अपराधी हूं साहब मुझे गिरफ्तार कर लो।” उत्तर प्रदेश की पुलिस और सीएम  योगी के एक्शन से अपराधी खौफ में है। योगी सरकार लगातार अपराधियों और अपराध के खिलाफ मुहिम चलाकर अपराधियों को खत्म करने की कवायद चल रही है। उसी कवायत की आज जीती जागती तस्वीर दिखाई दी।

खौफ में अपराधी

तस्वीर में दिखाई दे रहा ये शख्स एक गैंगस्टर एक्ट का अपराधी और पशु तस्कर है, जिस पर कई केस दर्ज है। उसको खौफ था कि अगर में पकड़ा गया तो पुलिस मेरा मुठभेड़ में एनकाउंटर कर देगी। उधर योगी के लगातार एक्शन के चलते और योगी के बयान कि माफियाओं को मिट्टी में मिला कर रहेंगे के बाद बदमाशों में डर नजर आ रहा है।

अपराधियों पर नकेल कसने की मुहिम जारी

जनपद उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में लगातार योगी पुलिस एक्शन में है। इधर संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा और एएसपी श्री चंद, सीओ सदर जितेंद्र कुमार अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मुहिम चला रहे हैं। लगातार अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस एक्शन में और इधर योगी के एक्शन से माफियाओं और बदमाशों के दिल में खौफ है। इसी खौफ में आज थाना हयांतनगर परिसर में हाथ में तख्ती लेकर और सीने से लगाकर पशु तस्कर और गैंगस्टर अपराधी है।

आरोपी को भेजा जेल

दरअसल आपको बता दें कि जाबुल पुत्र लियाकत निवासी हैबतपुर थाना हयातनगर जनपद संभल उम्र करीब 40 वर्ष 25 अप्रैल 2023 को 1:20 पर थाने में आकर सरेंडर किया। बताया जा रहा है कि इस पर मुकदमा संख्या 101/ 2003 धारा 3/1 ट अभियान चलाया जा रहा है। 3 /5/8 गैंगस्टर एक्ट पशु तस्कर थाने में सरेंडर करने के बाद इस अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस जेल भेज रही है।

Exit mobile version