लखनऊ (Lucknow) के कैसरबार्ग कोर्ट परिसर में बुधवार को हुई फायरिंग में घायल डेढ़ साल की बच्ची से मिलने के लिए आज सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) केजीएम अस्पताल पहुंचे। बता दें कि मुख्तार अंसारी के करीबी और पश्चिमी यूपी के कुख्यात बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कोर्ट परिसर में फायरिंग के दौरान एक डेढ़ साल की बच्ची भी घायल हो गई थी। जिसका लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जीवा ने राजूपाल मर्डर केस में अतीक की थी मदद
गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड (Sanjeev Murder Case) की जांच 3 सदस्यीय SIT ने शुरू कर दी है। इस दौरान SIT टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। टीम 7 दिन के अंदर पूर कांड की रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपेगी। SIT की रिपोर्ट से पहले ही जीवा हत्याकांड मामले से जुड़े कई चौंकाने वाले दावे किए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार संजीव जीवा ने ही राजू पाल मर्डर केस (Raju Pal Murder Case) में इस्तेमाल की गई AK-47 शूटर्स को गैंगस्टर दी थी।
संजीव जीवा और अतीक का बड़ा कनेक्शन
गैंगस्टर संजीव जीवा का अतीक कनेक्शन सामने आ रहा है। जीवा के माफिया अतीक से तो संबंध थे ही साथ ही अतीक के बेटे उमर से भी उसका अच्छा रिश्ता था। बताया जा रहा है कि जीवा अतीक के गिरोह को विदेशी हथियार सप्लाई करता था। संजीव जीवा माफिया अतीक के गुर्गो अकबर के साथ नैनी सेंट्रल में बंद था। राजू पाल हत्याकांड में इस्तेमाल की गई एके-47 संजीव जीवा ने शूटरों को दी थी।
6 लाख की अमेरिकन अल्फा रिवॉल्वर से की गई जीवा की हत्या
वहीं जीवा हत्याकांड के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। एसआईटी की टीम मामले की जांच कर रही है।
जीवा की हत्या के लिए 357 बोर की अमेरिकन अल्फा रिवॉल्वर से की गई है, जिसकी कीमत 5-6 लाख रुपये है।